- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रमी गेम खेलने के आरोपों में मंत्री...
Mumbai News: रमी गेम खेलने के आरोपों में मंत्री कोकाटे की बढ़ती जा रही मुश्किलें, मांगा इस्तीफा

- अजित पवार ने कोकाटे के मामले को गंभीरता से लिया है
- रमी गेम खेलने के आरोपों पर कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे पर निशाना
Mumbai News. महाराष्ट्र विधान परिषद में मोबाइल पर रमी गेम खेलने के आरोपों पर कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। खबर है कि राकांपा (अजित) अध्यक्ष एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार कोकाटे के मामले पर काफी गंभीर हैं। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही कोकाटे पर करवाई की जा सकती है। राकांपा (अजित) प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अजित इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। कृषि मंत्री कोकाटे द्वारा पूर्व में दिए गए बयान भी सही नहीं थे, लिहाजा इस मामले में अजित गंभीर संज्ञान ले सकते हैं। कोकाटे पर इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा है। यहां तक कि सरकार में शामिल भाजपा के नेताओं ने भी उनके इस्तीफे की मांग की है। उधर कोकाटे ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है, जिसमें वह कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
क्या है मामला?
विधानमंडल के मानसून सत्र में विधान परिषद में कार्यवाही के दौरान कोकाटे का कथित तौर पर रमी खेलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर राकांपा (शरद) विधायक रोहित पवार ने शेयर किया था। रोहित ने कहा था कि एक ओर सरकार रमी गेम पर कार्रवाई करने की मांग करती है, वहीं दूसरी ओर उनके मंत्री सदन में बैठकर रमी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसके बाद अलग-अलग संगठनों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कोकाटे को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग कर डाली। भाजपा विधायक आशीष देशमुख ने कहा कि माणिकराव कोकाटे पर गंभीर आरोप लगे हैं। उनका रमी खेलते हुए जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, उसको लेकर मुख्यमंत्री को उनका तत्काल इस्तीफा ले लेना चाहिए। देशमुख ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है कि जब कोकाटे विवादों में रहे हों। इससे पहले भी वह किसानों पर कई बार आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं।
कोकाटे का विवादों से रहा है नाता
ऐसा नहीं है कि कोकाटे पहली बार सुर्खियों में आए हैं। कुछ दिनों पहले कोकाटे ने किसानों को लेकर बयान देते हुए कहा था कि राज्य सरकार द्वारा दिए गए कर्जमाफी के पैसों पर शादी ब्याह करते हैं। जिस पर काफी बबाल भी हुआ था। यहां तक कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने उनके इस बयान पर उन्हें चेतावनी भी दी थी। इससे पहले बेमौसम बारिश से खराब हुई फसल के पंचनामों पर कोकाटे ने सवाल उठाए थे। जिसके बाद किसानों ने उनके बयान पर नाराजगी भी जताई थी।
Created On :   21 July 2025 9:47 PM IST