Mumbai News: प्याज की बिक्री नाफेड की तरफ से नहीं की जा रही, कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं

प्याज की बिक्री नाफेड की तरफ से नहीं की जा रही, कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं
  • किसानों में असंतोष फैलाने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल
  • नाफेड की तरफ से नहीं की जा रही प्याज की बिक्री

Mumbai News. नेशनल एग्रीकल्चरल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नाफेड) ने स्पष्ट किया है कि महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर प्याज बेचकर कीमतों में गिरावट लाने और किसानों में असंतोष फैलाने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जो पूरी तरह से गलत और भ्रामक हैं। नाफेड ने विपणन विभाग के साथ मिलकर यह साफ किया है कि केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले के विभाग के आदेशानुसार इस वर्ष महाराष्ट्र में केवल 12 मीट्रिक टन प्याज की ही बिक्री की गई है। इसके अलावा और कोई अतिरिक्त बिक्री नहीं की गई है। वर्तमान में भी राज्य में नाफेड द्वारा प्याज की बिक्री नहीं हो रही है।

राज्य के विपणन मंत्री जयकुमार रावल के कार्यालय के अनुसार नाफेड और सरकार की बड़ी प्राथमिकता किसानों का हित सुरक्षित रखना और बाजार में स्थिरता बनाए रखना है। नाफेड हमेशा सरकार के निर्देशों के अनुरूप ही कार्य करता आया है और आगे भी करता रहेगा। नाफेड ने भी ऐसी झूठी खबरें और अफवाहें फैलाने वालों का विरोध करते हुए चेतावनी दी है कि इस तरह की गलत जानकारी फैलाने वाले व्यक्तियों या संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   14 Sept 2025 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story