Mumbai News: ट्रेन में चोर से बैग बचाने में यात्री गिरा, हाथ कटने से हालत बनी चिंताजनक

ट्रेन में चोर से बैग बचाने में यात्री गिरा, हाथ कटने से हालत बनी चिंताजनक
  • डॉक्टर दंपती बेटी के साथ एलटीटी-नांदेड एक्सप्रेस से कर रहे थे यात्रा
  • ट्रेन में चोर से बैग बचाने में यात्री गिरा

Mumbai News. मध्य रेलवे की एलटीटी-नांदेड स्पेशल ट्रेन में कांजुरमार्ग और भांडुप रेलवे स्टेशन के बीच चोर की छीना झपटी में एक डॉक्टर को अपना हाथ गंवाना पड़ा है। ट्रेन में सवार डॉक्टर महिला यात्री से एक शख्स पर्स छीनकर भागने लगा। अपना पर्स बचाने की कोशिश में महिला डॉक्टर ट्रेन से नीचे गिर गई। पत्नी को बचाने के लिए उसका पति भी ट्रेन से नीचे कूद गया। इस दौरान आरोपी से उसकी झड़प हुई और संतुलन बिगड़ने के चलते उनका हाथ ट्रेन के नीचे आ गया और कट गया। इस घटना में घायल डॉक्टर दीपाली योगेश देशमुख (44) और उनके पति योगेश शामराव देशमुख (50) का पिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में कुर्ला रेलवे पुलिस मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश कर रही है। इसके लिए 8 टीमों का गठन किया गया है।

कुर्ला रेलवे पुलिस (जीआरपी) से मिली जानकारी के अनुसार कांजुरमार्ग-भांडुप स्टेशनों के बीच यह घटना 4 जून को तड़के 3.50 बजे हुई थी। डॉक्टर दंपती अपनी बेटी के साथ कुर्ला टर्मिनस से ट्रेन संख्या 01105 एलटीटी-नांदेड़ स्पेशल ट्रेन से नांदेड जा रहे थे। वह ट्रेन के कोच संख्या एस-4 में यात्रा कर रहे थे। ट्रेन जब कांजुरमार्ग और भांडुप रेलवे स्टेशन के बीच धीमी हुई तो एक अज्ञात व्यक्ति डॉक्टर दीपाली के हाथ से पर्स छीनकर भागने लगा। पर्स बचाने की कोशिश में दीपाली ट्रेन से नीचे गिर गईं। उन्हें बचाने उनके पति योगेश भी दौड़े तो उनकी आरोपी से छीना झपटी हो गई जिसमें उनका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन से नीचे गिर गए। इस दौरान आरोपी द्वारा हमला करने से योगेश का हाथ ट्रेन के पहिए के नीचे चला गया। कुर्ला रेलवे पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर संभाजी यादव ने बताया कि इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 309(4), (5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश के लिए 6 विशेष टीमें और क्राइम ब्रांच की 2 टीमें बनाई गई हैं।

Created On :   5 Jun 2025 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story