- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- वेब्स शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र...
Mumbai News: वेब्स शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में पीएम-सीएम और केंद्रीय मंत्री वैष्णव होंगे शामिल

- उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री फडणवीस और केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री वैष्णव होंगे शामिल
- पीएम-सीएम और केंद्रीय मंत्री वैष्णव होंगे शामिल
- चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मीडिया-मनोरंजन उद्योग को करीब लाने पर होगा मंथन
Mumbai News. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स (बीकेसी) में पहले ‘विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ (वेव्स) का उद्घाटन करेंगे। यह चार दिवसीय आयोजन के दौरान मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र को करीब लाने पर मंथन होगा। पारंपरिक और उभरते मीडिया के बीच की खाई पाटने के लिए एक मंच के रूप में परिकल्पित ‘वेव्स’ के लिए प्रधानमंत्री लगभग 10 घंटे का समय देंगे। इस दौरान वह मीडिया जगत के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) और मनोरंजन जगत की शख्सियतों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री ‘क्रिएटोस्फियर’ सत्र में दुनिया भर के युवा रचनाकारों से भी बातचीत करेंगे, जिन्होंने 31 भिन्न ‘क्रिएट इन इंडिया’ चुनौतियों में भाग लिया है। मोदी विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। वेब्स में रजनीकांत, मोहनलाल, हेमा मालिनी और चिरंजीवी जैसे अभिनेता-अभिनेत्रियों के भाग लेने की उम्मीद है।
सांस्कृतिक संध्या में दिग्गज कलाकारों की प्रस्तुति
उद्घाटन दिवस की सांस्कृतिक संध्या में विश्व मोहन भट्ट, येल्ला वेंकटेश्वर राव और रोनू मजूमदार जैसे दिग्गज प्रस्तुति देंगे। साथ ही टेटसेओ सिस्टर्स, झाला, श्रेया घोषाल, किंग एक्स एलन वॉकर की प्रस्तुतियां और अनुपम खेर का सिनेमाई अभिनय भी होगा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर वैश्विक मीडिया वार्ता की अध्यक्षता कर सकते हैं, जिसमें दुनिया भर के मंत्री, मीडिया जगत के दिग्गज और नीति निर्माता भाग लेंगे।
Created On :   30 April 2025 10:32 PM IST