Mumbai News: प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की ओर से निकाली जाएगी सिंदूर यात्रा

प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की ओर से निकाली जाएगी सिंदूर यात्रा
  • नांदेड़ में 21 मई को सिंदूर यात्रा निकाली जाएगी
  • दूसरे जिले में सिंदूर यात्रा निकालने के लिए तारीख तय की जा रही

Mumbai News भारतीय सेना के शौर्य और साहस के सम्मान में प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की ओर से सिंदूर यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा राज्य के प्रत्येक जिले में आयोजित होगी। प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष तथा विधायक चित्रा वाघ ने यह जानकारी दी। शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में चित्रा ने कहा कि नांदेड़ में 21 मई को सिंदूर यात्रा निकाली जाएगी। मैं नांदेड़ की सिंदूर यात्रा में शामिल होऊंगी।

मुंबई में 21 अथवा 22 मई को सिंदूर यात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा दूसरे जिले में सिंदूर यात्रा निकालने के लिए तारीख तय की जा रही है। चित्रा ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकियों ने जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों को मारा। इसके बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए करारा जवाब दिया है। इसलिए भारतीय सेना के शौर्य को वंदन करने के लिए सिंदूर यात्रा निकाली जाएगी।

शाह के खिलाफ कार्रवाई करेगी भाजपा : भाजपा विधायक चित्रा ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मध्यनप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह और मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के सैनिकों को लेकर दिए गए बयान का समर्थन नहीं किया जा सकता है। मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि भाजपा आने वाले दिनों में इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी। चित्रा ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक कोथुर मंजुनाथ ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल पूछा है। यह दुर्भाग्य है कि देश में सत्तारूढ़ और विपक्ष के नेता सवाल खड़े कर रहे हैं।


Created On :   17 May 2025 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story