- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्य सरकार ने उद्योग, ऊर्जा, श्रम...
Mumbai News: राज्य सरकार ने उद्योग, ऊर्जा, श्रम और खनिकर्म विभागों को ई-ऑफिस जल्द लागू करने कहा

- उद्योग, ऊर्जा, श्रम और खनिकर्म विभाग जल्द लागू करें यह व्यवस्था
- जनवरी 2024 से ही लागू है ई-ऑफिस व्यवस्था
Mumbai News. राज्य सरकार ने चार विभागों उद्योग, ऊर्जा, श्रम और खनिकर्म विभाग और इनके अधीन आने वाले सभी कार्यालयों को इलेक्ट्रॉनिक-ऑफिस (ई-ऑफिस) प्रणाली अपनाने का फरमान सुनाया है। इसके साथ ही इन चारों विभागों को प्रत्यक्ष तरीके से (फिजिकल) फाइल भेजने पर पाबंदी लगाने के आदेश जारी किए हैं। राज्य सरकार ने सभी विभागों को इसे सख्ती से लागू करने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर फाइलों को स्वीकार न किया जाए, इस तरह के आदेश भी दिए गए हैं। उद्योग विभाग के एक अधिकारी के अनुसार ज्यादातर विभागों में इलेक्ट्रॉनिक कामकाज शुरू हो गया है, लेकिन उद्योग विभाग एवं अन्य दूसरे विभागों में कुछ तकनीकी खामियों के चलते ई-ऑफिस का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था। राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक इन चारों विभागों में टपाल भी ई-ऑफिस के जरिए करने को कहा गया है। इसके साथ ही इन विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव के कार्यालय को भी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ही फाइलें स्वीकार करने को कहा गया है। इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालयों को भी सभी कामकाज इलेक्ट्रॉनिक तरीके से करने को कहा गया है, इससे काम में पारदर्शिता देखने को मिलेगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि राज्य सरकार के 150 दिनों के कार्यक्रम भी ई-ऑफिस के जरिए ही किए जाएं। ऐसा करने पर विभाग का मूल्यांकन करने पर 25 अंक देने का प्रावधान रखा गया है।
जनवरी 2024 से ही लागू है ई-ऑफिस व्यवस्था
राज्य सरकार के मुताबिक राज्य भर में 1 जनवरी 2024 से ही सभी विभागों में यह ई-ऑफिस प्रणाली का इस्तेमाल करने को कहा गया था। लेकिन कुछ विभाग तकनीकी समस्याओं के चलते इसे लागू नहीं कर पा रहे थे। इसके बाद अब सरकार ने राज्य के सभी विभागों एवं क्षेत्रीय दफ्तरों को ई-ऑफिस प्रणाली के तहत काम करने को कहा गया है।
Created On :   29 May 2025 9:22 PM IST