- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रामदास बोले - मेरे बेटे का...
Mumbai News: रामदास बोले - मेरे बेटे का त्यागपत्र लेकर दिखाएं अनिल, बार को लेकर शिवसेना के दोनों गुटों में बयानबाजी

- योगेश ने इस्तीफा नहीं दिया तो अदालत जाऊंगा: परब
- कॉलेज में बालू रखने का वीडियो सीएम को दूंगा
- कदम परिवार तोड़-पानी गैंग
Mumbai News. शिवसेना (उद्धव) विधायक अनिल परब ने कांदिवली में सावली बार को लेकर आरोपों के घेरे में आए प्रदेश के गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम के इस्तीफे की मांग एक बार फिर की है। परब ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यदि योगेश का इस्तीफा नहीं लेंगे तो मैं अदालत जाऊंगा। जवाब में शिवसेना (शिंदे) नेता तथा राज्य के पूर्व मंत्री रामदास कदम ने परब को खुली चुनौती दी है। रामदास ने कहा कि यदि परब में हिम्मत है तो वह मेरे बेटे योगेश का इस्तीफा लेकर दिखाएं। मंगलवार को परब ने कहा कि पूर्व मंत्री रामदास ने स्वीकार किया है कि उनकी पत्नी ज्योति कदम के नाम पर बार का परमिट है। इससे साफ हो गया है कि गृह राज्य मंत्री योगेश की मां के नाम पर कांदिवली में बार चल रहा था। इसलिए कनफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट (हितों का टकराव) के मद्देनजर मुख्यमंत्री को योगेश का इस्तीफा तत्काल लेना चाहिए। परब ने कहा कि पूर्व मंत्री रामदास को अपनी पत्नी के नाम पर बार शुरू करके उसमें लड़कियों को नचाने के लिए शर्म आनी चाहिए।
कॉलेज में बालू रखने का वीडियो सीएम को दूंगा
परब ने कहा कि मैंने रत्नागिरी में जगबुडी नदी से बालू निकालकर ‘योगिता दंत कॉलेज’ में रखने का वीडियो बनवाया है। यह कॉलेज योगेश की बहन के नाम पर है। मैं मुख्यमंत्री को पेनड्राइव में यह वीडियो दूंगा। इस पर पलटवार करते हुए
बार से योगेश का संबंध नहीं
रत्नागिरी में रामदास ने कहा कि यदि योगेश के खिलाफ कोई सबूत है तो परब मुख्यमंत्री को सौंपें। कांदीवली के बार से योगेश का कोई संबंध नहीं है। परब की औकात क्या है? परब के खिलाफ विधान परिषद में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दाखिल किया गया जाएगा। 30 साल पहले कांदिवली में खुला बार फिलहाल बंद है। जब यह बार शुरू हुआ था तब योगेश 3 साल के भी नहीं रहे होंगे।
कदम परिवार तोड़-पानी गैंग
शिवसेना (उद्धव) विधायक परब ने कहा कि रामदास, उनके दोनों बेटे-राज्य मंत्री योगेश कदम और महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष सिद्धेश कदम की छापा मारकर तोड़-पानी की पुरानी आदत है। मैं चरण बद्ध तरीके से कदम परिवार के कारनामों को उजागर करूंगा। मैंने कदम परिवार पर जो आरोप लगाए हैं, वह मुख्यमंत्री को पहले से मालूम है।
क्या है मामला
मानसून अधिवेशन के दौरान बीती 18 जुलाई को विधान परिषद में शिवसेना (उद्धव) विधायक परब ने योगेश पर सावली बार चलाने का आरोप लगाया था। परब ने कहा था कि इस बार का परमिट योगेश की मां ज्योति रामदास कदम के नाम पर है।
Created On :   22 July 2025 10:32 PM IST