Mumbai News: उम्मीद है गणेश उत्सव में कोई विघ्न नहीं पैदा होगा: फडणवीस

उम्मीद है गणेश उत्सव में कोई विघ्न नहीं पैदा होगा: फडणवीस
  • जरांगे के आंदोलन के ऐलान पर बोले सीएम
  • हमने मराठा समुदाय की एकता के लिए कार्य किया

Mumbai News गणेशोत्सव के दौरान मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे पाटील के मुबई में आंदोलन शुरु करने का एलान किया है। इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आशा जताई है कि जरांगे ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे मुंबई में गणेश उत्सव के आयोजन में कोई विघ्न उत्पन्न हो। जरांगे ने महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि सरकार मंगलवार (26 अगस्त) तक मराठा समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण देने के संबंध में ठोस निर्णय ले, अन्यथा उसे प्रदर्शनकारियों के विरोध का सामना करना पड़ेगा।

मराठा नेता ने कहा है कि यदि सरकार उनकी मांग नहीं मानती, तो वे गणेश चतुर्थी के दिन 27 अगस्त को मुंबई की ओर मार्च शुरू करेंगे और 29 अगस्त से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे। फडणवीस ने पत्रकारों से कहा कि जो लोग स्वयं को छत्रपति शिवाजी महाराज का सच्चा समर्थक मानते हैं, वे हिंदुओं के सबसे बड़े पर्व गणेश चतुर्थी में विघ्न डालने जैसा कोई कार्य नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को लोकतांत्रिक ढंग से अपनी मांगें उठाने और विरोध करने का अधिकार है। उन्होंने कहा, “सभी जानते हैं कि हमने मराठा समुदाय की एकता के लिए कार्य किया है और उन्हें 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया है। हमने इस समुदाय से 1.5 लाख उद्यमियों को खड़ा किया है।

जरांगे के वीडियो पर भाजपा नेता नाराज : जरांगे द्वारा की गई आलोचना के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज का सच्चा समर्थक कभी भी निम्नस्तरीय भाषा का प्रयोग नहीं करेगा और महिलाओं के विरुद्ध नहीं बोलेगा। उन्होंने कहा मेरे साथ मेरी मां, हमारे देवी-देवताओं और महाराष्ट्र की जनता का आशीर्वाद है। बता दें कि भाजपा विधायक चित्रा वाघ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें जरांगे मुख्यमंत्री फडणवीस को लेकर अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि जरांगे ने फडणवीस की मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, हालांकि जरांगे ने इस आरोप का खंडन किया है। उपमुख्यमंत्री शिंदे ने आरक्षण आंदोलन के समय पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हुए कहा कि विरोध का अधिकार सबको है, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि दूसरों को कोई असुविधा न हो।


Created On :   26 Aug 2025 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story