Mumbai News: वसई-विरार मनपा के ग्रामीण इलाकों में नल कनेक्शन अक्टूबर महीने तक उपलब्ध कराएं - गुलाबराव पाटील

वसई-विरार मनपा के ग्रामीण इलाकों में नल कनेक्शन अक्टूबर महीने तक उपलब्ध कराएं - गुलाबराव पाटील
  • नल कनेक्शन अक्टूबर महीने तक उपलब्ध कराने का निर्देश
  • वसई-विरार मनपा के ग्रामीण इलाकों में नल कनेक्शन का मामला

Mumbai News. वसई-विरार शहर महानगर पालिका क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में शामिल गांवों के लिए जलजीवन मिशन योजना के तहत प्रलंबित नल कनेक्शन लगाने का काम अक्टूबर महीने तक पूरा करें। राज्य के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील ने इस संबंध में अफसरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने वसई-विरार मनपा, मुंबई महानगर विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए), पालघर जिला परिषद और महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की एकत्रित बैठक आयोजित करने के आदेश भी दिए हैं। मंत्रालय में पाटील की अध्यक्षता में वसई-विरार मनपा क्षेत्र के पास के ग्रामीण इलाकों में शामिल गांवों में जलापूर्ति की व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की।

इस बैठक में वसई सीट से भाजपा विधायक स्नेहा-दुबे पंडित, जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव संजय खंदारे, वसई-विरार मनपा के अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवाडे, जलजीवन मिशन योजना की निदेशक सुषमा सातपुते, कार्यकारी अभियंता सुरेंद्र ठाकरे, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अजय मुले और अजय सिंह उपस्थित थे। बैठक में पाटील ने वसई- विरार मनपा को जलापूर्ति योजना का काम अक्टूबर महीने तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन का सभी प्रलंबित काम पूरा करें। वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र के कामों की गुणवत्ता की जांच स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से किया जाए। पाटील ने अर्नाला व 16 गांव, तिल्हेर व 12 गांव और अर्नाला किला व 7 गांव की जलापूर्ति की प्रलंबित योजना का काम भी पूरा करने के आदेश दिए।


Created On :   14 May 2025 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story