मनपा ने मैनहोल को सुरक्षात्मक ग्रिल से ढंकने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट से मांगा 1 साल का समय

मनपा ने मैनहोल को सुरक्षात्मक ग्रिल से ढंकने के लिए  बॉम्बे हाईकोर्ट से मांगा 1 साल का समय
26 जून को मामले की अगली सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई महानगरपालिका (मनपा) ने शहर के सभी मेनहोल में सुरक्षात्मक ग्रिल से ढकने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट से एक साल का समय मांगा है। अदालत ने मनपा को इस मानसून में शहर के खुले मैनहोल की समस्या से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है। इसके लिए मनपा अधिकारियों को रिव्यू बैठक करने को कहा गया है। मामले की अगली सुनवाई 26 जून को होगी। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति नितिन जामदार और न्यायमूर्ति आरिफ एस.डॉक्टर की खंडपीठ के समक्ष सोमवार को शहर की सड़कों पर खुले मेनहोल की समस्या को सुलझाने का मांग को लेकर अधिवक्ता रूजू ठक्कर की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।

मनपा की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल साखरे कहा कि इसको लेकर 14 जून को मनपा के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई थी. इस बैठक में शहर से मनपा के सभी 24 वार्ड के सहायक आयुक्त शामिल थे, जिसमें शहर के सभी 1 लाख मैनहोल को सुरक्षात्मक ग्रिल से ढकने और मानसून में खुले मेनहोल की समस्या के निदान को लेकर विचार किया गया। बैठक में अगले साल मानसून के आने से पहले 15 मई 2024 तक सभी मैनहोल में सुरक्षात्मक ग्रिल लगा देने का निर्णय किया गया है। इसके साथ ही सभी वार्डों के आयुक्त इस मानसून में खुले मेनहोल की समस्या से निपटेंगे। याचिकाकर्ता की ओर से वकिलों ने कहा कि मनपा इस मानसून में मैनहोल में सुरक्षात्मक ग्रिल क्यों नहीं लगा सकती है।
मानसून में खुले मेनहोल में गिर कर लोगों की जाने जा सकती है। खंडपीठ ने वरिष्ठ अधिकारियों की रिव्यू बैठक कर मनपा को इस मानसून में खुले मेनहोल की समस्या के समाधान पर विचार करने का निर्देश दिया है। खंडपीठ ने अदालत में सुनवाई के दौरान मौजूद मनपा के इंजीनियर को कुछ सुझाव दिया है। मामले की अगली सुनवाई 26 जून को रखी गई है। पिछली सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने कहा था कि हाईकोर्ट का आदेश 2018 का है। पांच साल बीत चुके हैं और अभी तक सुरक्षात्मक ग्रिल से ढके दस प्रतिशत से भी कम मेनहोल हैं। अदालत ने कहा था कि खुले मेनहोल में किसी व्यक्ति या जानवर के गिरने की घटनाओं से बचने के लिए सभी मेनहोल में सुरक्षात्मक ग्रिल लगाई जानी चाहिए। अगस्त 2017 में वरिष्ठ उदर रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक अमरापुरकर दक्षिण मुंबई में जलमग्न सड़क पर चलने के दौरान एक खुले मेनहोल में गिरकर डूब गए थे।

Created On :   19 Jun 2023 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story