राकांपा (शरद गुट) ने छोड़ी विपक्ष के नेता पद की दावेदारी

राकांपा (शरद गुट) ने छोड़ी विपक्ष के नेता पद की दावेदारी
  • विपक्ष के नेता पद की दावेदारी
  • राकांपा (शरद गुट) का फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा (शरद गुट) ने विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद की दावेदारी छोड़ दी है। राकांपा (शरद गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि कांग्रेस के 44 विधायक हैं। इसकी तुलना में राकांपा (शरद गुट) के पास कम विधायक हैं। इसलिए हमारा विपक्ष के नेता पद पर दावा करना उचित नहीं होगा। यदि कांग्रेस विधानसभा में विपक्ष के नेता पद के लिए हमसे चर्चा करेगी, तो हम उसको समर्थन देंगे।

विधानसभा सदन में लगे नए माइक

विधानसभा सदन में सदस्यों के आसन के सामने लगे पुरानी माइक को बदल दिया गया है। इसकी जगह पर अब अत्याधुनिक नए माइक की व्यवस्था की गई है। विधायकों को नए माइक के इस्तेमाल के लिए विधानसभा सदन की लॉबी में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Created On :   16 July 2023 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story