- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सरकार में जारी है दादा की दादागिरी,...
बैठक: सरकार में जारी है दादा की दादागिरी, दूसरे विभागों की ले रहे हैं बैठक
सोमदत्त शर्मा, मुंबई । राकांपा नेता एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार जब से शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हुए हैं तभी से चर्चा में बने हुए हैं। कभी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अनुपस्थिति में उनके विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक को लेकर चर्चा में रहते हैं तो कभी पुणे के पालक मंत्री चंद्रकांत दादा पाटील के कार्यों में हस्तक्षेप की खबरें आती हैं। अब ताजा खबर है कि अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस के विभाग अधिकारियों के साथ बैठक की है। सोमवार को अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस की अनुपस्थिति में पुणे में बैठक की, जिसमें अजित गुट के कई विधायक और ऊर्जा विभाग के अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक की बड़ी बात ये रही कि इसमें न तो पुणे के पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटील ही मौजूद रहे और न ही देवेंद्र फडणवीस। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि फडणवीस की गैर मौजूदगी में अजित पवार ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की बैठक क्यों बुलाई।
अजित पवार जब सरकार में शामिल हुए तो विभागों के बंटवारों के दौरान शिंदे गुट के विधायकों ने उन्हें वित्त मंत्रालय देने को लेकर नाराजगी जताई थी। विभागों का बंटवारा हुआ तो पालक मंत्री के पद को लेकर अजित पवार का सरकार के दोनों पक्षों से टकराव देखने को मिला। कुछ दिनों पहले अजित ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विभाग के अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की वॉर रूम में बैठक बुलाई थी जिसकी जानकारी शिंदे को नहीं थी। उस बैठक को लेकर उस समय काफी चर्चा हुई थी। खबर तो यह भी थी कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अजित पवार द्वारा बुलाई गई बैठक को लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी।
पुणे के पालक मंत्री चंद्रकांत दादा पाटील हैं, लेकिन अजित पर पाटील ने आरोप लगाया कि बगैर उनकी जानकारी के अजित पवार पुणे में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और फैसला ले रहे हैं। जिसकी शिकायत उस वक्त पाटील ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी की थी। इसको लेकर विपक्ष के नेताओं ने सरकार के कामकाज को लेकर भी खिल्ली भी उड़ाई थी। ऐसे में अब देवेंद्र फडणवीस के ऊर्जा विभाग की बैठक लेकर अजित पवार एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। अजित ने सोमवार शाम जो बैठक बुलाई उसमें उन्हीं के गुट के विधायक नितिन पवार, दिलीप मोहिते पाटील, डॉ. किरण लहामटे, संजय शिंदे, देवेंद्र भुयार, दिलीप बनकर और ऊर्जा विभाग के सचिव और एमडी भी उपस्थित हुए थे। हालांकि अजित पवार का ऊर्जा विभाग की बैठक को लेकर कहना है कि उनके पास अधिकार है कि वह किसी भी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं।
Created On :   12 Sept 2023 7:51 PM IST