- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राकांपा विधायक अनिल देशमुख बड़ा...
राकांपा विधायक अनिल देशमुख बड़ा दावा, प्रफुल्ल पटेल ने दिया था मंत्री पद का प्रलोभन
- अनिल देशमुख बड़ा दावा
- प्रफुल्ल पटेल ने दिया था मंत्री पद का लालच
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शरद गुट के विधायक अनिल देशमुख ने अजित गुट के सांसद प्रफुल्ल पटेल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। देशमुख ने कहा कि जिस दिन अजित गुट के विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी उस दिन प्रफुल्ल पटेल ने उन्हें मंत्री पद का ऑफर दिया था। देशमुख के इस दावे पर अजित गुट ने कहा कि अगर प्रफुल्ल पटेल ने देशमुख को फोन किया भी था तो इसमें गलत क्या है।
राज्य के पूर्व गृहमंत्री और शरद गुट के विधायक अनिल देशमुख के बयान ने सोमवार को खूब राजनीतिक सुर्खियां बटोरी। अनिल देशमुख ने सोमवार को एक चौंकाने वाला दावा किया कि जब अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद और दूसरे 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी तो सांसद प्रफुल्ल पटेल ने उसी दिन उन्हें दो बार फोन कर मंत्री पद देने का वादा किया था। देशमुख ने कहा कि उन्होंने प्रफुल्ल पटेल को उसी समय इंकार करते हुए कहा कि वह शरद पवार का साथ नहीं छोड़ सकते।
अनिल देशमुख से जब सवाल पूछा गया कि प्रफुल्ल पटेल ने उन्हें सरकार में मंत्री बनाने का ऑफर दिया था तो वह अजित गुट के साथ क्यों नहीं गए, उस पर देशमुख ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने उन्हें झूठे मामले में फंसा दिया था, जिसके बाद उन्होंने सरकार में शामिल होने का फैसला नहीं किया। देशमुख ने कहा कि उनके अलावा दूसरे विधायकों को भी अजित को समर्थन करने का दबाव डाला गया था लेकिन ज्यादातर विधायक उनके साथ नहीं गए।
अजित गुट के प्रवक्ता संजय तटकरे ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल राकांपा के वरिष्ठ नेता हैं और उनके पार्टी के सभी नेताओं से अच्छे संबंध हैं। संजय तटकरे ने कहा कि अगर पटेल ने देशमुख को फोन किया भी था तो इसमें उन्हें कुछ गलत नहीं लगता। उस समय दोनों गुट ही एक दूसरे के विधायकों को अपने पाले में लाने के लिए प्रयासरत थे।
Created On :   11 July 2023 8:38 PM IST