रोहित पवार ने विधान भवन में की अजित पवार से मुलाकात

रोहित पवार ने विधान भवन में की अजित पवार से मुलाकात
अपने विधानसभा क्षेत्र में एमआईडीसी चाहते हैं रोहित

डिजिटल डेस्क , मुंबई । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शरद गुट विधायक रोहित पवार ने वित्त मंत्री अजित पवार से विधान भवन में मुलाकात की। यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। बैठक में रोहित ने अपने विधानसभा क्षेत्र कर्जत-जामखेड में एमआईडीसी की स्थापना को लेकर चर्चा की। बैठक के बाद रोहित ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह पिछले काफी समय से जामखेड में एमआईडीसी बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अजित पवार से भी उन्होंने इस कार्य में सरकार से सहयोग करने के लिए कहा है। रोहित ने कहा कि उनके क्षेत्र के युवा चाहते हैं कि एमआईडीसी का निर्माण जामखेड में हो जिससे रोजगार के साधन उत्पन्न हो सकें।

वाशिम में एमआईडीसी बनाने की प्रक्रिया के लिए तीन महीने उद्योग मंत्री उदय सामंत ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि वाशिम जिले के रिसोड में एमआईडीसी की स्थापना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई एक महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान उदय सामंत से सदस्य अमित जनक ने इस संबंध में सवाल पूछा था। सामंत ने कहा कि वाशिम कलेक्टर से एमआईडीसी के लिए प्रस्तावित क्षेत्र में न्यूनतम दरों पर भूखंड उपलब्ध कराने को कहा है। भूखंड मिलने के बाद एमआईडीसी क्षेत्र स्थापित करने की कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   28 July 2023 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story