- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जातीय जनगणना कराने संबंधी निर्णय का...
New Delhi News: जातीय जनगणना कराने संबंधी निर्णय का आरपीआई ए के नेता आठवले ने किया स्वागत

- निर्णय से समाज आर्थिक व सामाजिक रूप से सुदृढ़ होगा
- मूल जनगणना में जातीय जनगणना को शामिल करने के केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत
New Delhi News. केन्द्रीय मंत्री और आरपीआई (ए) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने मूल जनगणना में जातीय जनगणना को शामिल करने के केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट कमेटी का यह सकारात्मक निर्णय देश एवं समाज के हितों व मूल्यों के प्रति केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आठवले ने कहा कि जातीय जनगणना पर लिए इस निर्णय से समाज आर्थिक व सामाजिक दृष्टि से सुदृढ़ होगा तथा देश की निरन्तर प्रगति में यह निर्णय मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद से कांग्रेस की सरकारों ने सदैव अपने राजनीतिक लाभ के लिए जाति जनगणना का विरोध ही किया है एवं मूल जनगणना में जातिगत जनगणना को कभी कोई स्थान ही नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से देश में वंचित वर्गों की पहचान होगी एवं जाति जनगणना से यह जानकारी में आएगा कि अब तक जनकल्याण के लिए जो भी प्रयास हुए हैं, वो कितने प्रभावकारी हैं व इसके बाद कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उन्हें नीति-निर्माण का हिस्सा बनाकर मुख्य धारा में लाया जा सकेगा।
Created On :   30 April 2025 8:28 PM IST