- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र के किसानों पर...
New Delhi News: महाराष्ट्र के किसानों पर 2,60,799.90 करोड़ ऋण का बकाया - माफ करने की कोई योजना नहीं

- किसानों का बकाया ऋण माफ करने की कोई योजना नहींः केंद्र
- 2,60,799.90 करोड़ ऋण का बकाया
New Delhi News. केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के किसानों पर 2,60,799.90 करोड़ रुपए का ऋण बकाया है। इसके साथ ही सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि किसानों के बकाया ऋण को माफ करने की उसकी कोई योजना नहीं है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में एनसीपी (शरद गुट) की सांसद सुप्रिया सुले, भास्कर भागरे, कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड समेत कई अन्य सांसदों के पूछे गए लिखित सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में किसानों के कुल 144.60 लाख ऋण खाते हैं, जिनका कुल बकाया 2,60,799.90 करोड़ रुपए का ऋण बकाया है।
चौधरी ने कहा कि बकाया कृषि ऋण को माफ करने को कोई प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को राहत प्रदान करने और उनकी आर्थिक स्थितियों को बेहतर बनाने के लिए अन्य बातों के साथ-साथ किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण प्रदान करती है, जिसके अंतर्गत संशोधित ब्याज सहायता के अंतर्गत रियायती ब्याज दर पर 3 लाख रुपए तक का फसल ऋण, पुनर्भुगतान के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन, कृषि ऋण संबंधी लक्ष्य का निर्धारण आदि उपाय किए हैं।
Created On :   21 July 2025 9:02 PM IST