- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नीतीश का निशाना : पूरे विपक्ष का एक...
नीतीश का निशाना : पूरे विपक्ष का एक साथ आना जरूरी, पवार बोले - देश को चाहिए भाजपा का विकल्प
डिजिटल डेस्क, मुंबई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (उद्धव गुट) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। नीतीश ने कहा कि जिस तरह के हालात देश में बने हुए हैं, उस माहौल में पूरे विपक्ष का एक साथ आना बहुत जरूरी हो गया है। नीतीश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में एक पार्टी लोकतंत्र और विपक्ष को कमजोर करने में लगी हुई है। इसलिए विपक्ष को एकजुट होना जरूरी हो गया है। ठाकरे ने नीतीश और तेजस्वी से मुलाकात पर कहा कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। 2024 के लिए विपक्ष के चेहरे पर बात करते हुए नीतीश ने कहा अगर पवार विपक्ष का चेहरा बनते हैं तो इससे अच्छी बात और कोई नहीं हो सकती।
देश को भाजपा का विकल्प चाहिए : पवार
ठाकरे से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार राकांपा प्रमुख शरद पवार से मिलने उनके निवास स्थान सिल्वर ओक पहुंचे। मुलाकात के बाद नीतीश ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए पवार का साथ होना बहुत जरूरी है। नीतीश से मुलाकात पर पवार ने कहा कि देश को इस समय भाजपा का विकल्प चाहिए और हम इसी दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी बदलाव के संकेत दिखाई दे रहे हैं। पवार ने कहा कि अगर सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ मिलकर आगे बढ़ेंगी, तो भाजपा को चुनौती दे सकेंगे। इसके पहले नीतीश कुमार उद्धव ठाकरे के निवास पर पहुंचे और दोपहर का भोज किया। सूत्रों का कहना है कि उद्धव, उनके पुत्र आदित्य ठाकरे और सांसद संजय राऊत ने नीतीश और तेजस्वी यादव से भोजन करने के दौरान चर्चा की। इसके बाद दोनों ही नेताओं ने साझा पत्रकार परिषद भी की।
कई विपक्षी नेताओं से मिल चुके हैं कुमार :इससे पहले नीतीश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अन्य लोगों से भी मुलाकात कर चुके हैं। मंगलवार को नीतीश कुमार ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुलाकात की थी। पटनायक पूर्व में भाजपा के सहयोगी रह चुके हैं और फिलहाल भाजपा से दूरी बनाए हुए हैं।
Created On :   12 May 2023 5:53 PM IST