- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्य के 20 हजार स्कूलों में...
राज्य के 20 हजार स्कूलों में अग्निशमन यंत्र लगाने बाकी, जल्द पूरा होगा काम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के 1 लाख 9 हजार 605 स्कूलों में से 89 हजार 560 स्कूलों में अग्निरोधक यंत्र लगाए जा चुके हैं। बाकी बचे करीब 20 हजार स्कूलों में हुए स्कूलों में भी जल्द ही आग बुझाने की व्यवस्था कर दी जाएगी। निजी स्कूलों को भी ऐसा करने के निर्देश दिए गए हैं। इनका किस तरह इस्तेमाल किया जाए इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विधानसभा मंत प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने यह जानकारी दी। कांग्रेस के कुणाल पाटील ने धुले जिले में स्कूलों में आग से बचाव के इंतजाम न होने और स्ट्रक्चरल ऑडिट न किए जाने से जुड़ा सवाल पूछा था जवाब में मंत्री केसरकर ने बताया कि जिले के 80 फीसदी स्कूलों में अग्निरोधक यंत्र लगाए जा चुके हैं बाकी बचे स्कूलों में भी इसकी व्यवस्था की जा रही है। साथ ही राज्य के सिर्फ 500 स्कूलों का प्राइमरी स्ट्रक्चरल ऑडिट बाकी है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
राज्य में छोटे पुलों के लिए 1300 करोड़ की योजना
राज्य आदिवासी, पहाड़ी इलाकों में स्थित गांव और बस्तियों में छोटे पुल बनाने के लिए राज्य सरकार 1300 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इसकी योजना तैयार की जा रही है। प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में सार्वजनिक निर्माणकार्य मंत्री रवींद्र चव्हाण ने दी। सपा के रईस शेख, भाजपा के रवींद्र पाटील, कांग्रेस के संग्राम थोपटे आदि सदस्यों ने बरसात में कई इलाकों के मुख्यधारा से कटने का मुद्दा उठाया था जवाब में मंत्री चव्हाण ने बताया कि जिला परिषद के रास्तों पर भी सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग की ओर से ऐसे पुल बनाए जाएंगे और इसके लिए जल्द ही शासनादेश जारी किया जाएगा।
Created On :   28 July 2023 7:30 PM IST