दो मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, दो मृत, पांच लोग घायल

दो मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, दो मृत, पांच लोग घायल
  • इमारत का हिस्सा गिरा
  • दो मृत

डिजिटल डेस्क, भिवंडी. न्यू गौरी पाड़ा इलाके में एक दो मंजिला इमारत के पीछे का हिस्सा धराशायी हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों को बचा लिया गया। मरने वाले एक ही परिवार के हैं। इनमें आठ महीने की मासूम बच्ची और एक महिला शामिल है। ऊपर की मंजिलों पर लोग रहते थे। हादसे का कारण पावरलूम कारखाने को बताया जा रहा है। फिलहाल किसी पर कोई मामला दर्ज नहीं किया है। गौरीपाड़ा में धोबी तालाब स्टेडियम के पास साहिल होटल के बगल में ‘अब्दुल बारी जनाब’ (घर नंबर 441) बिल्डिंग में यह हादसा शनिवार रात करीब 1 बजे हुआ। इमारत के मलबे में सात लोग दबे थे। इनमे से दो की मौत हो गई। इनकी पहचान उज्मा आतिफ मोमीन (40) और तस्लिमा मौसर मोमीन के रूप में हुई है। पांच घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर है।

Created On :   4 Sept 2023 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story