बारिश से तरबतर पवार की फोटो पार्टी नेताओं ने शायराना अंदाज में किया शेयर

बारिश से तरबतर पवार की फोटो पार्टी नेताओं ने शायराना अंदाज में किया शेयर
सोशल मीडिया पर कमेंट्स को लेकर चर्चा

डिजिटल डेस्क, मुंबई । राकांपा में बगावत के बाद बागियों को सबक सिखाने मैदान में उतरे 83 वर्षीय शरद पवार को शनिवार को बरसात में भीगते देख साढ़े तीन साल पहले सतारा की जनसभा लोगों को याद आ गई। 2019 के विधानसभा चुनाव के वक्त पवार ने सतारा में बारिश में भीगते हुए भाषण दिया था और उस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। चुनाव परिणाम सामने आने के बाद यह बात सामने आई थी कि पवार का बरसात में भीगते हुए भाषण के वीडियो क्लिप ने भाजपा के फिर से सरकार बनाने की उम्मीदों पर भारी फेर दिया था। इससे भाजपा की सीटे कम हो गई थी।

शनिवार को शरद पवार ने बगावत कर शिंदे सरकार में मंत्री बने छगन भुजबल के विधानसभा क्षेत्र येवला से अपने अभियान की शुरुआत की। पवार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो बरसात शुरु हो गई। उन्होंने बारिश की परवाह किए बगैर भीगते हुए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बाद में पवार की पानी से तरबतर तस्वीर को राकांपा नेताओं ने शायराना अंदाज में सोशल मीडिया पर शेयर किया। शरद पवार की सांसद बेटी सुप्रिया सुले ने ट्विटर पर लिखा "भाग गए रणछोड़ सभी, देख अभी तक खड़ा हूं मैं, ना थका हूं, ना हारा हूं रण में अटल तक खड़ा हूं मैं' विधायक रोहित पवार ने लिखा शरद पवार की तस्वीर के साथ लिखा ‘मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूं…शीशे से कब तक तोड़ोगे… मिटने वाला मैं नाम नहीं… तुम मुझ को कब तक रोकोगे। जबकि विधायक जितेंद्र आव्हाड ने पवार की फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि तेरे हर एक वार का पलटवार हू।

Created On :   8 July 2023 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story