राणा दंपति विशेष अदालत में नहीं हो सके पेश, वकील ने ट्रैफिक में फंसे होने का दिया हवाला

राणा दंपति विशेष अदालत में नहीं हो सके पेश, वकील ने ट्रैफिक में फंसे होने का दिया हवाला
  • 10 अगस्त तक मामले की सुनवाई टली
  • वकील ने ट्रैफिक में फंसे होने का दिया हवाला

डिजिटल डेस्क, मुंबई. अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में शुक्रवार को विशेष अदालत में पेश नहीं हो सकी, जिससे मामले की सुनवाई 10 अगस्त तक के लिए टल गयी। दोनों ने इस मामले में बरी होने के लिए याचिका दायर की है।

विशेष न्यायाधीश आर.एन.रोकडे के समक्ष शुक्रवार को मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। राणा दंपति के वकील रिजवान मर्चेंट ने अदालत को बताया कि उनके ट्रैफिक में फंसने के कारण अदालत में पहुंचने में देरी हो रही है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के 10 अगस्त की तारीख दे दी। पिछले दिनों नवनीत राणा से अदालत में देरी से पहुंचने पर न्यायाधीश रोकडे ने फटकार लगाया था और समय पर आने का निर्देश दिया था।

खार पुलिस ने पिछले साल में राणा दंपत्ति को कथित रूप से विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. राणा दंपति ने बांद्रा स्थित तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था।

Created On :   14 July 2023 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story