अजित शंका न करें, महाविकास आघाड़ी 25 सालों तक बनी रहेगी- संजय राऊत

अजित शंका न करें, महाविकास आघाड़ी 25 सालों तक बनी रहेगी- संजय राऊत
विपक्ष के नेता अजित बोले- मैं उद्धव ठाकरे से पूछूंगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राऊत के ‘जब तक इच्छा है, तभी तक महाविकास आघाड़ी में रहने वाले’ बयान पर विपक्ष के नेता अजित पवार ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि राऊत पहले तो कहते थे कि महाविकास आघाड़ी का गठबंधन 25 सालों तक बना रहेगा। पवार के इस कटाक्ष के बाद संजय राऊत ने सफाई दी है।

सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि अजित को कोई शंका करने की जरूरत नहीं है। महाविकास आघाड़ी एकजुट है। महाविकास आघाड़ी के पास भी फेविकोल का जोड़ है। मैंने रविवार को शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के सामने पार्टी के शिविर में केवल इतना कहा था कि जब तक उद्धव की इच्छा है, तब तक महाविकास आघाड़ी बनी रहेगी। लेकिन उद्धव चाहते हैं कि महाविकास आघाड़ी का गठजोड़ 25 सालों से भी ज्यादा समय तक बना रहे। इसका मतलब है कि महाविकास आघाड़ी 25 सालों से भी अधिक समय तक बनी रहेगी।

राऊत ने कहा कि कांग्रेस और राकांपा के नेता भी चाहते हैं कि सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) को सत्ता से हटाने के लिए महाविकास आघाड़ी का गठबंधन कायम रहे। राऊत के इस बयान पर अजित ने पुणे में कहा कि शिवसेना में गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला लेने का अधिकार उद्धव को है। जब उद्धव मुझसे मिलेंगे, तब मैं उनसे पूछूंगा कि महाविकास आघाड़ी में बने रहने को लेकर शिवसेना की भूमिका क्या है? इसके पहले राऊत ने रविवार को शिवसेना के राज्यस्तरीय पदाधिकारी शिविर में कहा था कि शिवसेना फिलहाल महाविकास आघाड़ी में है। हम, जब तक इच्छा है, तभी तक महाविकास आघाड़ी में रहेंगे। महाविकास आघाड़ी में बने रहना केवल हमारी इच्छा पर निर्भर नहीं है। इस पर अजित पवार ने कटाक्ष किया था।

Created On :   19 Jun 2023 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story