- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शरद पवार को मनाने पहुंचे राकांपा के...
शरद पवार को मनाने पहुंचे राकांपा के बागी नेता
- अजित ने प्रफुल्ल पटेल सहित अपने मंत्रियों के साथ पवार से की मुलाकात
- राकांपा सुप्रीमो के सामने रखा पार्टी को एकजुट रखने का प्रस्ताव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिंदे सरकार में मंत्री बनने के बाद राकांपा के बागी नेता अब पार्टी सुप्रीमो शरद पवार को मनाने में जुट गए हैं। रविवार को अचानक उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राकांपा (अजितगुट)के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल राकांपा के मंत्रियों के साथ शरद पवार से मिलने यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान पहुंच गए। शरद पवार से मुलाकात के बाद पटेल ने बताया कि हमने उनके पैर पकड़ कर निवेदन किया है कि राकांपा मेंदो फाड़ न हों। हमने उनके सामने पार्टी को एकजुट रखने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि इस पर श्री पवार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
रविवार की दोपहर उपमुख्यमंत्री अजित पवार के सरकारी आवास पर राकांपा कोटे के मंत्रियों की बैठक हुई। बैठक में अचानक मंत्रालय के सामने स्थित यशवंत राव प्रतिष्ठान में शरद पवार से मिलने का फैसला लिया गया। इसके बाद अजितपवार, प्रफुल्लपटेल, छगन भुजबल, सुनील तटकरे और धनंजय मुंडे सहित राकांपा कोटे के अन्य मंत्री शरद पवार से मिलने पहुंच गए। करीब एक घंटे तक ये नेता पवार के पास रहे। बाद में पटेल ने बताया कि हमने पवार साहब से मिल कर फिर से पूरी पार्टी को एक करने का प्रस्ताव दिया है। उनसे राकांपा को एकजुट रखने के लिए आशीर्वाद व मार्गदर्शन मांगा है। पटेल ने कहा कि शरद पवार हमारे देवता हैं। उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनसे मुलाकात की है। पटले ने कहा कि हमें पता चला कि पवार साहब यशवंत राव चव्हाण प्रतिष्ठान में हैं। इसलिए बगैर समय मांगे हम यहां आ गए और उनका पैर पकड़ कर आशीर्वाद लिया।
इस बात की जानकारी जैसे ही प्रदेश राकांपा (शरदगुट) अध्यक्ष जयंत पाटील और विधायक जीतेंद्र आव्हाड को मिली, वे दोनों यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान पहुंच गए। पाटील ने बताया कि मुझे सुप्रिया सुले का फोन आया कि आपको शरद पवार ने बुलाया है, इसलिए मैं यहां आया हूं।
मुलाकात के मायने खोज रहे लोग
शरद पवार के खिलाफ बगावत करने वाले राकांपा नेताओं का इस तरह सीनियर पवार से मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाए हो रही हैं। इसके पहले शुक्रवार को अजित पवार अपने चाचा शरद पवार के घर पहुंचे थे।एक जुलाई को राकांपा में बगावत के बाद शरद पवार ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई थी, पर उनका गुस्सा जल्द ही शांत हो गया। इस घटना से कांग्रेस के नेता भी हैरान हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेतानेइस घटनाक्रम पर कहा कि भतीजे का वापस जाना मुश्किल है, पर संभव है चाचा आशीर्वाद दे दें।
जयंत पाटील, प्रदेश राकांपा अध्यक्ष (शरद गुट) के मुताबिक विपक्ष के नेता अंबादास दानवे के कार्यालय में विपक्ष के नेताओं की बैठक चल रही थी। उसी समय सांसद सुप्रिया सुले का फोन आया।अजित पवार के साथ शपथ लेने वाले नेता शरद पवार से मिलने आए थे। उनके प्रस्ताव पर पवार साहब ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस दौरान अजित गुट ने अपने किए को लेकर खेद व्यक्त किया।
मुलाकात में कोई बुराई नहीं- फडणवीस
अजित पवार गुट के मंत्रियों की राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछले कई साल से शरद पवार पार्टी के नेता रहे हैं, इसलिए मुलाकात में कोई बुराई नहीं है। फडणवीस से जब सवाल पूछा गया कि क्या राज्य में कोई राजनीतिक उलटफेर की कोई संभावना है, इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि ऐसा कुछ होगा।
यह उनका निजी मामला-नाना पटोले
नाना पटोले, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अजित पवार गुट की शरद पवार से मुलाकात पर कहा कि यह उनका निजी मामला है। वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अंदरूनी मामले पर कुछ बोलना नहीं चाहते हैं।
Created On :   16 July 2023 9:53 PM IST