इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी

इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी
  • 17 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे विद्यार्थी
  • इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले
  • प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सामान्य प्रवेश परीक्षा सेल (सीईटी सेल) ने बीई और बी-टेक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। महाराष्ट्र समेत देश भर से आवेदन करने वाले 1 लाख 54 हजार 810 विद्यार्थियों का नाम सूची में है और 54.83 पर्सेंटाइल अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को इसमें जगह मिली है। सीईटी सेल ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे मेरिट सूची में खुद से जुड़ी जानकारी की जांच कर लें और किसी तरह की आपत्ति हो तो उसे 17 जुलाई यानी सोमवार शाम पांच बजे तक दर्ज कराएं। विद्यार्थियों को अपनी लॉग इन से सुधार के लिए आवेदन करना होगा। बदलाव के बाद विद्यार्थी इसकी रसीद भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। कैटेगरी के मुताबिक सीटों की संख्या 19 जुलाई को प्रदर्शित की जाएगी, जिसके लिए 20 से 22 जुलाई के बीच आवेदन किए जा सकते हैं। 25 जुलाई को पहले राउंड के लिए प्रोविजनल एलाटमेंट किया जाएगा। 26 से 28 जुलाई तक विद्यार्थी दाखिले की पुष्टि कर सकेंगे और दाखिले के लिए संस्थान में अपने दस्तावेज और फीस जमा करा सकेंगे। 29 जुलाई को बची हुई सीटों की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद दाखिले का अगला दौर शुरु होगा। दाखिले की प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में 25 अगस्त तक जारी रहेगी।

Created On :   16 July 2023 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story