- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बेहतर तकनीक पर रिसर्च और...
बेहतर तकनीक पर रिसर्च और विद्यार्थियों को रोजगार के लिए तैयार करेगा उत्कृष्टता केंद्र
- 10 संस्थानों में 53 करोड़ के खर्च से स्थापना को मंजूरी
- बेहतर तकनीक पर रिसर्च और विद्यार्थी
- रोजगार के लिए तैयार करेगा उत्कृष्टता केंद्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के उद्योगों की तकनीक और बेहतर करने के लिए रिसर्च करने, शिक्षा संस्थानों और उद्योगों के बीच समन्वय बढ़ाने, उद्योगों के लिए मानव संसाधन तैयार कर विद्यार्थियों को भी रोजगार के नए मौके देने के लिए इंजीनियरिंग और फार्मेसी के 10 संस्थाओं में उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर ऑफ एक्सिलेंस) की स्थापना की जाएगी। मुंबई के वीजेटीआई, नागपुर स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, छत्रपति संभाजी नगर स्थित सरकारी फॉर्मेसी कॉलेज भी उन शिक्षा संस्थानों में शामिल हैं जहां उत्कृष्टता केंद्र बनाए जाएंगे। सभी उत्कृष्टता केंद्र अलग-अलग विषयों पर शोध करेंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने 53 करोड़ 66 लाख रुपए का प्रावधान भी किया है। 28 जून को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी जिसके बाद इसकी स्थापना को लेकर होने वाले खर्च से जुड़ा शासनादेश जारी किया गया है। तकनीकी शिक्षा विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित उत्कृष्टता केंद्र योजनाओं को उद्योग परक बनाने, विद्यार्थियों को रोजगार के लिए तैयार करने, शैक्षणिक संस्थाओं में जरूरी सुधार और डिजिटलाइजेशन के चलते सामने आ रही चुनौतियों, उच्च शिक्षा विभाग में नई शिक्षा नीति को बेहतर तरीके से लागू करने को लेकर काम करेगी।
इन संस्थाओं में बनेंगे उत्कृष्टता केंद्र
सीओईपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी, पुणे –पांच करोड़
वीजेटीआई, मुंबई-5 करोड़
सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज नागपुर-5.05 करोड़
सरकारी फार्मेसी कॉलेज, छत्रपति संभाजी नगर-8.56 करोड़
सरकारी फार्मेसी कॉलेज, कराड, सातारा-5 करोड़
सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, छत्रपति संभाजी नगर-5.05 करोड़
सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, अमरावती-5.20 करोड़
सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, यवतमाल-4.90 करोड़
सरकारी इंजीनियरिंग व शोध कॉलेज, अवसरी, पुणे-5.40 करोड़
सरकारी पोलिटेक्निक, कोल्हापुर-4.50 करोड़
इन विषयों पर होगा शोध
सभी 10 उत्कृष्टता केंद्रों को काम और शोध के लिए अलग-अलग विषय दिए गए हैं। मुंबई स्थित वीजेटीई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पुणे का सीओईपी इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन डिजाइन, नागपुर का इंजीनियरिंग कॉलेज ऊर्जा संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा पर काम करेगा। इसी तरह छत्रपति संभाजी नगर स्थित फार्मेसी कॉलेज औद्योगिक फार्मेसी नवाचार पर शोध करेगी। हर संस्थान के उत्कृष्टता केंद्र पर अलग विषय पर शोध की जिम्मेदारी होगी।
Created On :   10 July 2023 4:11 PM IST