New Delhi News: आगामी चीनी सीजन 2025-26 के लिए गन्ने की 355 रुपए प्रति क्विंटल एफआरसी की घोषणा

आगामी चीनी सीजन 2025-26 के लिए गन्ने की 355 रुपए प्रति क्विंटल एफआरसी की घोषणा
  • गन्ने की 355 रुपए प्रति क्विंटल एफआरसी की घोषणा हुई
  • आगामी चीनी सीजन 2025-26 के लिए एफआरसी की घोषणा

New Delhi News. केंद्र सरकार ने आगामी चीनी सीजन 2025-26 के लिए 10.25 प्रतिशत की मूल रिकवरी स्तर पर 355 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गन्ने का उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) घोषित किया है। इसमें 10.25 प्रतिशत से अधिक रिकवरी में प्रत्येक 0.1 प्रतिशत की वृद्धि पर 3.46 रुपए प्रति क्विंटल का प्रीमियम और रिकवरी में प्रत्येक 0.1 प्रतिशत की कमी पर एफआरपी में 3.46 रुपए प्रति क्विंटल की कमी शामिल है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री निमुबेन बांभणिया ने बुधवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। एनसीपी (शरद) सांसद सुप्रिया सुले, अमोल कोल्हे, भास्कर भगरे, धैर्यशील पाटील, और कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान चीनी सीजन 2024-25 के लिए 10.25 प्रतिशत की मूल रिकवरी स्तर पर गन्ने का एफआरपी 340 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार को महाराष्ट्र में गन्ना उत्पादक किसानों या सहकारी चीनी मिलों से नए एफआरपी की पर्याप्तता के संबंध में कोई प्रस्ताव या मांग प्राप्त नहीं हुई है।

बांभणिया ने आगे बताया कि यदि एफआरपी राशि का भुगतान नहीं किया जाता है या इसमें देरी होती है, तो राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई शुरू की जा सकती है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की चीनी मिलों के विरूद्ध 28 आरआरसी जारी किए हैं, जिनमें से 16 चीनी मिलों ने 100 प्रतिशत एफआरपी का भुगतान किया है। इसके अलावा राज्य सरकार नए चीनी सत्र के लिए पेराई लाइसेंस तब तक जारी नहीं करती है, जब तक कि पिछले सत्रों का बकाया भुगतान नहीं कर दिया जाता।

Created On :   30 July 2025 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story