- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गोंदिया में तहसीलदार और तलाठी के...
गोंदिया में तहसीलदार और तलाठी के पदों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार करें- पाटील
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने गोंदिया जिले की बढ़ती जनसंख्या के अनुसार तहसीलदार और तलाठी (पटवारी) के पदों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। विखे-पाटील ने कहा कि उपविभाग गोंदिया शहर के अपर तहसील व ग्रामीण के तहसील स्तर पर कामों के एक समान बंटवारे के लिए नए पदों के सृजन को लेकर सरकार सकारात्मक फैसला लेगी। बुधवार को राजस्व मंत्री ने गोंदिया में तहसीलदार के पद बढ़ाने और विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक की। इस बैठक में भाजपा नेता तथा पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल और राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजगोपाल देवरा उपस्थित थे। राजस्व मंत्री ने प्राकृतिक आपदा के समय अतिरिक्त तहसीलदार को उनके कार्यक्षेत्र में आने वाले गांवों की प्रशासनिक जिम्मेदारी देने और ग्रामीण के तहसीलदार को मदद वितरण की जवाबदेही देने के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तहसीलदार और तलाठी के पदों की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही उन्हें राजस्व विभाग से संबंधित कामों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। संजय गांधी निराधार योजना के लिए ग्रामीण और शहरी तहसीलदार को उनके क्षेत्र के अनुसार जिम्मेदारी दी जाएगी। विखे-पाटील ने कहा कि गोंदिया शहर के सिंधी कॉलनी स्थित विस्तापित सिंधी समाज के अस्थायी पट्टे को विशेष मामले के तहत स्थायी पट्टा करने के लिए प्रस्ताव पेश करें। जिस पर सरकार उचित फैसला करेगी।
Created On :   30 Aug 2023 7:48 PM IST