- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सचिन सावंत की हिरासत अवधि बढ़ी
सचिन सावंत की हिरासत अवधि बढ़ी
- 500 करोड़ रुपए की हेराफेरी का कथित आरोप
- सचिन सावंत की हिरासत अवधि बढ़ी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। डायमंड कंपनी में 500 करोड़ रुपए की हेराफेरी के कथित आरोप में फंसे सचिन सावंत को बुधवार को दोबारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की स्पेशल कोर्ट में एडिशनल सेशन जज एम. जी. देशपांडे के समक्ष पेश किया गया। ईडी के अधिकारी ने कोर्ट को बताया कि सचिन सावंत ने अपने पिता, भाई, भाई की पत्नी और दोस्तों के खाते से पैसे की हेराफेरी की है। सचिन से 28 जून से 2 जुलाई तक लगातार पूछताछ में हमें कई लिंक मिले हैं, जिसकी गहराई से जांच करनी जरूरी है। इसलिए सचिन सावंत की हिरासत बढ़ा दी जाए। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय के निवेदन को मानते हुए सचिन सावंत की छह दिन की रिमांड बढ़ा दी है। अब सचिन 11 जुलाई तक ईडी की हिरासत में रहना होगा। सचिन सावंत को 28 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था।
कौन है सचिन सावंत
सचिन साल 2008 बैच का आईआरएस अधिकारी है। उसके पिता पुलिस विभाग से एएसआई पद से सेवानिवृत हुए थे। 2017-19 तक ईडी जोन 2 में डिप्टी डायरेक्टर पद पर तैनात रहा। 2020 में महाराष्ट्र की पिछली सरकार में उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत का ओएसडी (ऑन स्पेशल ड्यूटी) था। उसके बाद लखनऊ जीएसटी विभाग में ऑडिशन कमिश्नर पर तैनात हुआ।
सचिन सावंत के खिलाफ सीबीआई में पहले से ही मामला दर्ज था, लेकिन जब पैसों की हेराफेरी में मनी लॉन्ड्रिंग की कड़िया जुड़ीं, तब सचिन प्रवर्तन निदेशालय की राडार पर आ गया।
Created On :   5 July 2023 9:00 PM IST