Mumbai News: लाडली बहन योजना की लाभार्थी 26.34 लाख महिलाओं की सम्मान निधि स्थगित

लाडली बहन योजना की लाभार्थी 26.34 लाख महिलाओं की सम्मान निधि स्थगित
  • महिला व बालविकास विभाग को अन्य विभागों से मिली रिपोर्ट से खुलासा
  • लाडली बहन योजना की लाभार्थी 26.34 लाख महिलाओं की सम्मान निधि स्थगित

Mumbai News. मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना के तहत सम्मान निधि का लाभ ले रहीं 26.34 लाख महिलाओं के अपात्र होने का जानकारी सामने आई हैं। इसमें कुछ पुरुषों के भी आवेदन की बात सामने आई है। प्रदेश सरकार की ओर से इन महिलाओं की सम्मान निधि स्थगित कर दी गई है। राज्य की महिला व बालविकास मंत्री आदिती तटकरे ने बताया कि मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना के तहत सम्मान निधि का लाभ ले रही महिलाओं की पहचान के लिए राज्य सरकार के सभी विभागों से जानकारी मंगाई गई थी। मंत्री तटकरे ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि जिन 26.34 लाख लाभार्थियों की सम्मान निधि स्थगित की गई है। उनके बारे में संबंधित जिलाधिकारियों से पड़ताल करके उनकी सम्मान निधि जारी कर दी जाएगी। जबकि गलत तरीके से योजना का लाभ लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई का फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार लेंगे।

पुरुषों के लाभार्थी बनने की शिकायत

मंत्री तटकरे ने यह जानकारी भी दी कि अपात्र पाई गई 26.34 लाख लाभार्थियों में कई एक से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ ले रही थीं। जबकि कुछ स्थानों पर पुरुषों के लाभार्थी के रूप में आवेदन की बात सामने आई थी। उन्होंने बताया कि पात्र 2.25 करोड़ लाडली बहनों का जून महीने की सम्मान निधि जारी कर दी गई है।

Created On :   27 July 2025 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story