मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राऊत के करीबी सुजीत पाटकर गिरफ्तार

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राऊत के करीबी सुजीत पाटकर गिरफ्तार
  • मनी लॉन्ड्रिंग मामला
  • संजय राऊत के करीबी सुजीत पाटकर गिरफ्तार
  • दहिसर जंबो सेंटर के डीन रहे डॉ. बिसुरे भी आए चपेट में
  • दोनों को 27 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई, अखिलेश तिवारी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोविड मरीजों के उपचार के लिए स्थापित किए गए जंबो कोविड सेंटर में हुई कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर और दहिसर जंबो सेंटर के डीन रहे डॉ. किशोर बिसुरे को गिरफ्तार किया है। दोनों को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय की विशेष न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को 27 जुलाई हिरासत में भेज दिया है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, पाटकर और उनके तीन सहयोगियों ने महामारी के दौरान शहर में कोविड-19 फील्ड अस्पतालों के प्रबंधन के लिए मुंबई नगर पालिका से धोखाधड़ी से ठेका हासिल किया था। जांच में कथित रूप से उनकी संलिप्तता सामने आने के बाद ईडी ने बुधवार रात पाटकर और डॉ. किशोर बिसुरे को गिरफ्तार कर लिया।

ईडी ने 15 ठिकानों पर की थी छापेमारी

ईडी ने पाटकर और अन्य के खिलाफ धन शोधन मामले में पिछले महीने मुंबई में 15 स्थानों पर छापेमारी की थी। इससे पहले कोविड-19 अस्पताल प्रबंधन ठेकों के सिलसिले में बीएमसी के कुछ अधिकारियों, आईएएस अधिकारी संजीव जायसवाल और युवा सेना (उद्धव ठाकरे गुट) की कोर कमेटी के सदस्य सूरज चव्हाण सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापे मारे गए थे।

किरीट सोमैया ने लगाया था आरोप

पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने आरोप लगाया था कि सुजीत पाटकर ने 100 करोड़ का घोटाला किया है। ईडी ने इस मामले का संज्ञान लिया था और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। देश की सबसे धनाढ्य महानगर पालिका(बीएमसी) से जुड़े कोविड घोटाले के सिलसिले में सुजीत पाटकर से पहले कई बार पूछताछ हो चुकी है। उनके घर पर भी छापा मारा गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस घोटाले से जुड़े होने के आरोप में डॉक्टर किशोर को भी गिरफ्तार किया गया है, जो उस समय दहिसर कोविड सेंटर के डीन थे।

क्या है पूरा मामला

ईडी ने शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के कथित दोस्त सुजीत पाटकर और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। हेल्थकेयर क्षेत्र में कोई अनुभव नहीं होने के बावजूद पाटकर की कंपनी को को मुंबई में कोविड फील्ड अस्पताल बनाने का काम सौंपा गया था।

पिछले साल भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में लाइफ लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज, पाटकर और उनके तीन सहयोगियों- हेमंत गुप्ता, संजय शाह, राजू सालुंके के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कराया था। इन चारों पर महामारी के दौरान कोविड फील्ड अस्पतालों के प्रबंध से जुड़ा बीएमसी कॉन्ट्रैक्ट धोखाधड़ी से हासिल करने का आरोप है। बाद में ईडी ने इस मामले की जांच के लिए धन शोधन का मामला दर्ज किया था।

Created On :   20 July 2023 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story