राज्य में अब भी 21 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों का आधार डेटा अपडेट नहीं

राज्य में अब भी 21 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों का आधार डेटा अपडेट नहीं
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

दुष्यंत मिश्र, मुंबई । राज्य के 21 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के आधार से जुड़ी जानकारी तो गलत है या उनमें विसंगति है। विद्यार्थियों की संख्या के मुताबिक ही शिक्षकों की नियुक्ति होती है ऐसे में 15 हजार से ज्यादा शिक्षकों के अतिरिक्त हो जाने का खतरा था। इन शिक्षकों को उन जगहों पर भेज दिया जाता जहां शिक्षकों की कमी थी और नए शिक्षकों की भर्ती नहीं होती। लेकिन अब राज्य सरकार ने शिक्षकों को राहत दी है और फैसला किया है कि जिन स्कूलों 80 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थी वैध हैं वहां से शिक्षकों को नहीं हटाया जाएगा। लेकिन स्कूलों को गुट शिक्षा अधिकारी के पास उन विद्यार्थियों की सूची देनी होगी जिनके आधार पर दर्ज जानकारी में विसंगति है या जिनका आधार कार्ड नहीं बना। इसके बाद विसंगति दूर करने और आधार जल्द बनाने की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है। भाजपा शिक्षक आघाडी के अनिल बोरनारे ने कहा कि अब शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यार्थियों के आधार से जुड़ी जानकारी अपडेट करने का जिम्मा सौंप दिया गया है साथ ही शिक्षकों को अतिरिक्त भी नहीं घोषित किया जाएगा। शिक्षा विभाग का यह फैसला स्वागत योग्य है। शिक्षक संगठन से जुड़े शिवनाथ दराडे ने कहा कि हम लंबे समय से इसके लिए लड़ाई लड़ रहे थे। आखिरकार शिक्षा विभाग ने हमारी मांग मानी है।

21 लाख विद्यार्थियों के आधार अपडेट नहीं

पूरा शैक्षणिक सत्र बीत जाने के बावजूद राज्य के निजी और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 1 करोड़ 12 लाख विद्यार्थियों के आधार कार्ड की जानकारी मुहैया कराने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। आंकड़ों के मुताबिक 9 लाख 99 हजार 436 विद्यार्थियों का दिया गया आधार कार्ड अवैध है। इसके अलावा 7 लाख 78 हजार 898 विद्यार्थी ऐसे भी हैं जिनके आधार कार्ड पर दर्ज जानकारी में विसंगति पाई गई है। 3 लाख 28 हजार 690 विद्यार्थी ऐसे भी हैं जिनके आधार कार्ड की जानकारी स्कूलों ने उपलब्ध नहीं कराई है। राज्य में 21 लाख से ज्यादा विद्यार्थी ऐसे हैं जिनका आधार या तो दिया नहीं गया या उस पर दर्ज जानकारी में विसंगति है। अब इसके लिए आखिरी मोहलत 15 जून तक दी गई है।

1 करोड़ 91 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों की जानकारी वैध

कुल विद्यार्थी 21228172

यूआईडीएआई के पास भेजी जानकारी 20899482

वैध आधार कार्ड 19121148

अवैध आधार कार्ड 999436

बेमेल आधार कार्ड 778898

बिना आधार कार्ड 328690

Created On :   10 Jun 2023 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story