- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बालासाहेब ठाकरे के सपने के साथ धोखा...
बालासाहेब ठाकरे के सपने के साथ धोखा कर रहे हैं उद्धव ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार का एक साल पूरे होने पर शिवसेना (शिंदे गुट) सांसद राहुल शेवाले ने शुक्रवार को एक ओर जहां राज्य सरकार की खूबियां गिनाईं, वहीं दूसरी ओर समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हुए उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा। शेवाले ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने अभी तक समान नागरिक संहिता पर अपना रुख साफ नहीं किया है जिससे वह अपने पिता बालासाहेब ठाकरे के सपने के साथ धोखा कर रहे हैं। बालासाहेब का सपना था कि देश में समान नागरिक कानून बनाया जाए। शेवाले ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांग की है कि आगामी विधानसभा के मानसून सत्र में समान नागरिक कानून का प्रस्ताव पास कर केंद्र के पास भेजा जाए।
उद्धव ठाकरे से मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अधिकारियों की मुलाकात पर तंज कसते हुए राहुल शेवाले ने कहा, कि अब मुस्लिम समाज को भी लगने लगा है कि उद्धव ठाकरे समान नागरिक कानून का विरोध करेंगे। यही कारण है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के लोग उद्धव से मुलाकात कर रहे हैं। शेवाले ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने इस कानून के लिए एक अध्ययन कमेटी का गठन किया है और पूर्व सांसद हुसैन दलवाई को भी कमेटी में शामिल किया है। यह वही हुसैन दलवाई हैं जिन्होंने इस कानून को लेकर हिंदू-मुसलमान के बीच दरार पैदा होने की बात कानून के आने से पहले ही कह दी है। शेवाले ने कहा कि वह खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से इस कानून को संसद से पारित कराने की गुजारिश करेंगे।
शेवाले ने कहा कि बहुत जल्द शिंदे गुट की संसदीय दल की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें समान नागरिक संहिता को लेकर एक प्रस्ताव पास किया जाएगा। शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि शिवसेना की भूमिका समान नागरिक संहिता को लेकर स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि यह कानून सिर्फ धार्मिक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में भी होना चाहिए।
Created On :   30 Jun 2023 7:17 PM IST