संभाजी भिड़े पर कार्रवाई करे महाराष्ट्र सरकार

संभाजी भिड़े पर कार्रवाई करे महाराष्ट्र सरकार
विधानसभा में खूब हंगामा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिव प्रतिष्ठान के प्रमुख संभाजी भिड़े द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी से शुक्रवार को विधानसभा में खूब हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात ने सदन में मामला उठाते हुए सरकार से संभाजी भिड़े पर कार्रवाई करने की मांग की। थोरात ने कहा कि संभाजी भिड़े के विवादास्पद बयान से देश का माहौल खराब हो सकता है। जिस पर सरकार को कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे में मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

थोरात ने पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन के तहत विधानसभा में मामला उठाते हुए कहा कि संभाजी भिड़े आखिरकार किसके राजनीतिक फायदे के लिए बार-बार ऐसे बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने भिड़े पर कार्रवाई नहीं की तो फिर हम चुप नहीं बैठेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि समाज के लिए विशेष कार्य करने वाले महापुरुषों के बारे में अगर कोई ऐसे बयान देता है तो सरकार को उसे कतई बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। चव्हाण ने कहा कि सरकार इस पूरे मामले में गंभीरता से कार्रवाई नहीं कर रही है। गौरतलब है कि भिड़े ने गुरूवार को अमरावती में महात्मा गांधी को लेकर टिप्पणी की थी जिस पर विवाद हो गया।

Created On :   28 July 2023 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story