स्टालिन के बेटे को महाराष्ट्र में पैर भी नहीं रखने देंगे- मंगल प्रभात लोढा

स्टालिन के बेटे को महाराष्ट्र में पैर भी नहीं रखने देंगे- मंगल प्रभात लोढा
उदयनिधि स्टालिन के बयान का समर्थन नहीं- रोहित पवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर महाराष्ट्र में राजनीति गरमा गई है। राज्य के कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री मंगल प्रभात लोढा ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं अजित पवार से उदयनिधि स्टालिन के महाराष्ट्र आने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। लोढा ने कहा कि उदयनिधि ने सनातन धर्म के बारे में बेतुका बयान देकर करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है, लेकिन वह महाराष्ट्र में माहौल खराब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि हम उदयनिधि को महाराष्ट्र में पैर भी नहीं रखने देंगे। विपक्ष ने भी उदयनिधि स्टालिन के बयान से असहमति जताई है।

मंगल प्रभात लोढा ने कहा कि ये लोग सनातन हिंदू धर्म को न कभी समझ पाए हैं और न ही भविष्य में कभी समझ पाएंगे। सनातन संस्कृति एक प्रभावी औषधि की तरह है जो राष्ट्र विरोधी विचारधारा को भारत में पनपने नहीं देगी। लोढा ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात करके करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ अपमान किया है। मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं दोनों उपमुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि भी उदयनिधि को महाराष्ट्र में तब तक नहीं आने दें जब तक वह अपना बयान वापस नहीं ले लेते।

उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान पर राकांपा (शरद) विधायक रोहित पवार ने कहा कि समाज में किसी भी धर्म पर दिए गए बयान से हमेशा नफरत फैलती है। रोहित पवार ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन भले ही इंडिया गठबंधन में हमारे साथी हैं लेकिन राकांपा उनके बयान का समर्थन नहीं करती है। किसी भी राजनेता को किसी भी धर्म पर बोलने से पहले सोचना चाहिए, क्योंकि लोगों के धर्म से उनकी आस्था जुडी होती है। गौरतलब है कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना और डेंगू की बीमारी से की थी।

Created On :   4 Sept 2023 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story