- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्टिंग : कस्टम वेयरहाउस से 60 लाख...
स्टिंग : कस्टम वेयरहाउस से 60 लाख का सोना चोरी, अधिकारियों से वसूल कर दिखाई रिकवरी - सीबीआई की जांच शुरू
डिजिटल डेस्क, मुंबई, आशीष सिंह। अजब सनसनीखेज मामला, लेकिन है सच्चा। मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम वेयरहाउस से दो साल पहले यात्रियों का 60 लाख मूल्य रुपए का एक किलो सोना चोरी हुआ। जांच हुई तो सीसीटीवी फुटेज में एक अधिकारी सोना चोरी करते पाया गया। इन दो साल के दौरान 147 अधिकारी तैनात थे। मामले ने तूल पकड़ा तब मामले को रफा-दफा करने हर अधिकारी से 30-30 हजार रुपए की वसूली की गई और बाजार से 60 लाख रुपए का सोना खरीद कर रिकवरी दिखाई गई। सीबीआई को शिकायत मिली, अब पूरे मामले की जांच शुरु हुई है।
कस्टम कमिश्नर मनीष तिवारी का कहना है कि सीबीआई की टीम ने मुलाकात की है। टीम ने मामले की जांच करते हुए केस से जुड़े बरामद किए गए कुछ पैकेज भी चेक किए हैं। हमने इन्वेस्टिगेशन में उन्हें पूरा सहयोग किया है।
क्या था पूरा मामला
3 जून 2021 को एक अमेरिकी नागरिक ने कस्टम वेयरहाउस से उसके 995 ग्राम के सोने के सिक्कों के चोरी होने की शिकायत सहार पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी। मामले की जांच के लिए कस्टम विभाग ने एक टीम का गठन किया। टीम ने उन 147 लोगों की सूची तैयार की, जो 15 जनवरी 2020 से 15 जून 2021 तक के डी.एस-I और डी.ओ.-IV वेयरहाउस में तैनात थे। जांच में पता चला कि वेयरहाउस से आधिकारिक तौर पर सोने के सिक्के और कीमती सोने के आभूषणों के कुल 14 यात्रियों के पैकेट गायब हैं। टीम ने वेयर हाउस के अंदर और एंट्री- एग्जिट गेट के कुछ महीनों के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु किए। टीम ने सीसीटीवी में एयर कस्टम अधिकारी उदय सिंह गुर्जर को चोरी करते हुए पाया। टीम ने आरोपी उदय सिंह गुर्जर के घर से सोने के सिक्के और आभूषणों के नौ पैकेट बरामद किए। इन पैकेट में सोने के सिक्के, सोने की बार, सोने के कड़े, सोने की पायल, रिंग, ब्रेसलेट, चेन समेत कई आभूषण और एक रोलेक्स की घड़ी भी थी।
छोटे-छोटे कन्साईनमेंट बनाकर चोरी किया गया सोना
सूत्रों के मुताबिक, डी.एस-I और डी.ओ.-IV वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी और अधिकारियों की निगरानी के बीच ही 60 लाख रुपये का एक किलो सोना धीरे -धीरे छोटे-छोटे कन्साईनमेंट बनाकर चोरी किया गया। इस मामले में अहम जानाकरी यह मिली कि सोने के चोरी हुए इन पैकेट के मालिक पैसेंजर्स क्लेम करने के लिए काफी समय तक आए ही नहीं। मामला उजागर होने के बाद, उसे दबाने के लिए संदेह के घेरे में खड़े 147 कस्टम अधिकारियों ने अपनी जेबें ढीली कीं और सर्राफा बाजार से सोना खरीद कर पैसेंजरों के सोने की रिकवरी दिखाई।
उदय सिंह ने दी लिखित शिकायत
इस मामले में कस्टम विभाग द्वारा आरोपी बनाए गए एयर कस्टम ऑफिसर उदयसिंह गुर्जर ने सीबीआई में लिखित शिकायत कर कई सोने के कन्साईनमेंट की चोरी की पूरी जानकारी दी है। जब उसने इसका खुलासा आला अघिकारियों के सामने करने की कोशिश की, तो वेयर हाउस से चोरी किए गए नौ मामले उस पर डालकर फंसा दिया गया।
भास्कर ने स्टिंग ऑपरेशन
कस्टम सुपरिटेंडेंट ने स्टिंग के दौरान बताया कि कस्टम के सीनियर अधिकारियों ने उस वक्त हमें एक अनाधिकारिक आदेश दिया कि एयरपोर्ट सेे जो सोना गायब हुआ, उसकी रिकवरी के लिए हमारे बैच को 30- 30 हजार रुपए हर ऑफिसर को इकट्ठा कर देने हैं। एक किलो सोना खरीदने के लिए 60 लाख रुपए एकत्रित कर सर्राफा बाजार से सोने के आभूषण खरीदे और उन्हें आरोपी उदय सिंह गुर्जर के घर से सोने की रिकवरी के तौर पर दिखाया गया। इसके अलावा कस्टम ने उसके घर से 25 लाख की रोलेक्स की एक नकली घड़ी को असली घड़ी बनाकर बरामदगी दिखाई। कस्टम विभाग ने यात्रियों को उनके सोने के सिक्के और आभूषण वापस कर मामले को गुपचुप तरीके से रफा-दफा किया। टीम ने 9 पैकेट की रिकवरी तो दिखा दी, लेकिन बचे हुए पांच सोने के पैकेट की चोरी का आरोप भी उदयसिंह गुर्जर पर लगा दिया। सूत्रों के मुताबिक, साल 2021 में जांच में पता चला कि कस्टम वेयरहाउस का ऑडिट भी कई सालों से नहीं किया गया था।
Created On :   12 May 2023 6:43 PM IST