- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पीओपी मूर्तियों के खिलाफ कार्रवाई...
पीओपी मूर्तियों के खिलाफ कार्रवाई रोके बीएमसी, आशीष शेलार की मांग
- आशीष शेलार की मांग
- पीओपी मूर्तियों के खिलाफ कार्रवाई रोके बीएमसी
डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्लास्टर ऑफ पेरिस की गणेश मूर्तियां बनाने वाले कलाकारों के खिलाफ मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की सख्ती को लेकर भाजपा विधायक आशीष शेलार ने नाराजगी जताई है। शेलार ने गुरूवार को विधानसभा में पाइंट ऑफ इंफर्मेशन के तहत यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि पर्यावरणपूरक चीजों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए लेकिन पीओपी से गणेश मूर्तियां बनाने वाले कलाकार, कारखाना मालिक परेशान है क्योंकि बीएमसी ने ऐसा माहौल बना दिया है कि उनके खिलाफ कभी भी छापेमारी की जा सकती है। सरकार और बीएमसी साढ़ू मिट्टी की मूर्तियों को बढ़ावा देना चाहती है तो यह अच्छी बात है लेकिन उस पर हमारी आपत्ति नहीं है लेकिन पीओपी मूर्तियां बनाने वालों के पेट पर लात नहीं मारी जानी चाहिए। मुंबई ही नहीं राज्यभर में हजारों मूर्तिकार हैं जो इसी से आजीविका कमाते हैं। सभी कलाकार मराठी हैं। पीओपी मूर्तियों का कारोबार 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है। सभी मूर्तिकार इस मामले में सुप्रीमकोर्ट भी गए हैं जिस पर फैसला आना बाकी है। अब ऐसी तकनीक विकसित हो गई है जिससे पीओपी का विघटन किया जा सकता है। शेलार ने कहा कि बीएमसी की ओर से धमकाया जा रहा है कि चार फुट से ऊंची मूर्ति होने पर कार्रवाई करने, जब्त करने और उड़नदस्ता भेजने जैसी धमकियां दे रही है। शेलार ने आरोप लगाया कि हिंदू त्योहार पर अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि वह त्योहार में विघ्न डालने की बीएमसी की कोशिशों पर रोक लगाए।
Created On :   20 July 2023 9:10 PM IST