स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट में लिखनी होगी विद्यार्थी की जाति, शिक्षा विभाग का निर्देश

स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट में लिखनी होगी विद्यार्थी की जाति, शिक्षा विभाग का निर्देश
  • शिकायत के बाद शिक्षा विभाग का निर्देश
  • शिक्षा निरीक्षकों को लिखित आदेश दिए
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट में लिखनी होगी विद्यार्थी की जाति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्कूलों को लीविंग सर्टिफिकेट में विद्यार्थी की जाति लिखनी होगी। एक मामले में युवा सेना (उद्धव गुट) की शिकायत के बाद मुंबई के शिक्षा उपसंचालक संदीप संगवे ने परिपत्र जारी कर महानगर के शिक्षा निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने इलाके में स्थित स्कूलों को सूचना दें कि वे स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट पर विद्यार्थी की जाति का उल्लेख करें। दरअसल, वरली इलाके में स्थित सैक्रेड हार्ट कॉन्वेन्ट स्कूल छोड़ने वाले विद्यार्थियों को जो लीविंग सर्टिफिकेट दिए जा रहे थे, उसमें जाति का उल्लेख नहीं होता था। इससे कई छात्रों को आगे जाति से जुड़े फायदे नहीं मिल रहे थे। शिक्षा के साथ-साथ नौकरी में आरक्षण हासिल करने में भी विद्यार्थियों को भी परेशानी हो हो रही थी।

शिक्षा निरीक्षकों को लिखित आदेश दिए

युवा सेना के प्रदीप सावंत ने बताया कि कई अभिभावकों ने मामले की शिकायत की थी। इसके बाद उन्होंने शिक्षा विभाग से मामले की शिकायत की। सावंत ने कहा कि दाखिले के समय विद्यार्थियों से जाति प्रमाण पत्र और जातिवैधता प्रमाणपत्र लिए गए थे। इसके बावजूद लीविंग सर्टिफिकेट में जाति का उल्लेख नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सर्टिफिकेट में हिंदू के साथ विद्यार्थी की जाति लिखी जानी चाहिए। शिकायत के आधार पर शिक्षा उपसंचालक संगवे ने पश्चिम, दक्षिण और उत्तर के शिक्षा निरीक्षकों को लिखित आदेश दिए कि वे अपने इलाके में स्थित स्कूलों को सूचित करें कि स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट में विद्यार्थियों की मूल जाति का भी उल्लेख हो।

Created On :   22 Jun 2023 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story