- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुले और पटेल एनसीपी के कार्याध्यक्ष...
सुले और पटेल एनसीपी के कार्याध्यक्ष नियुक्त
- संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत
- प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. देश मे परिवर्तन लाने के लिए संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए एनसीपी प्रमुख शारद पवार ने शनिवार को सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया।
एनसीपी के 25वें स्थापना दिवस पर यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पवार ने संगठनात्मक कई बड़ी घोषणाएं की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शरद पवार और सुप्रिया सुले जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष नेता अजित पवार की मौजूदगी में पार्टी के कई नेताओं को राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी सौंपने की घोषणा की गई। इन नियुक्तियों को लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त किये बिना मीडिया से बचते हुए कार्यक्रम स्थल से निकल जाने के कारण उनके नाराज होने की चर्चा यहां राजनीतिक गलियारों में तेजी से फैल गई, लेकिन पार्टी के नेताओं ने बाद में उनके नाराज होने की बात से इंकार किया।
प्रफुल पटेल को मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, गोवा, झारखंड और राज्यसभा तथा सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र समेत हरियाणा, पंजाब, महिला, युवा और लोकसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नई घोषणाओं में सांसद सुनील तटकरे को राष्ट्रीय महासचिव बनाने के साथ ओडिशा और पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी दी गई है। केके शर्मा को राष्ट्रीय महासचिव बनाने के साथ उन्हें उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश, विधायक जितेन्द्र आव्हाड को राष्ट्र महासचिव बनाने के साथ उन पर बिहार, छत्तीसगढ, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक की जिम्मेदारी तथा पीपी मोहम्मद फैजल राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के साथ उन्हें तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल की जिम्मेदारी दी गई है।
Created On :   11 Jun 2023 6:25 PM IST