- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मेरे पिता व भाई के इर्द गिर्द घूमती...
मेरे पिता व भाई के इर्द गिर्द घूमती है महाराष्ट्र की राजनीति
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद सुप्रिया सुले ने दावा किया है कि महाराष्ट्र की राजनीति मेरे पिता (शरद पवार) और मेरे भाई (अजित पवार) के इर्द गिर्द घूमती है। इससे भाजपा परेशान है। शुक्रवार को सुले जन्मदिन की बधाई देने आए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि केंद्र और राज्य की राजनीति मेरे पिता और भाई (राकांपा नेता अजित पवार) के इर्दगिर्द घूमती है। भाजपा उनसे इतनी परेशान है कि उसके पास देश और राज्य के विकास के लिए कोई दृष्टिकोण तैयार करने का समय नहीं है। वे महंगाई कैसे कम करेंगे और रोजगार कैसे पैदा करेंगे। सुले अल्पकालिक भाजपा-अजित पवार सरकार को लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राकांपा के बीच हो रहे वाकयुद्ध के बारे में सवाल किए गए थे। उन्होंने कहा कि फडणवीस के पास महंगाई कम करने या महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय करने का समय नहीं है। फडणवीस के पास वित्त और गृह विभाग भी है।
सुले ने कहा कि वह (फडणवीस) उन मुद्दों पर ही बोलना चाहते हैं जो वर्तमान संदर्भ में प्रासंगिक नहीं रह गए हैं। वह पीछे लौटकर, सुबह-सुबह शपथ ग्रहण और गॉसिप के बारे में बोलना चाहते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। च्यूइंग गम का स्वाद शुरु में अच्छा होता है लेकिन बाद में वह बेस्वाद हो जाता है। सुले ने कहा कि एकनाथ शिंदे सरकार राज्य में सुशासन मुहैया कराने के अलावा सब कुछ कर रही है। उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने हाल ही में दावा किया था कि पवार 2019 में भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए सहमत हुए थे लेकिन फिर वह पीछे हट गए। इस पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि भाजपा और सत्ता के प्रति उसकी लालसा को उजागर करने के लिए 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद "कुछ चीजें की गई थीं।" नवंबर 2019 में राजभवन में सुबह फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की और अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी लेकिन उनकी सरकार 80 घंटे में ही गिर गई थी।
Created On :   30 Jun 2023 7:35 PM IST