21 जून को विश्व गद्दार दिवस मनाया जाए- दानवे

21 जून को विश्व गद्दार दिवस मनाया जाए- दानवे
शिंदे के उद्धव के खिलाफ बगावत के आज पूरा होगा एक साल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 40 विधायकों के बगावत को मंगलवार को एक साल पूरा हो जाएगा। पिछले साल 20 जून 2022 को शिंदे ने शिवसेना (अविभाजीत) पक्ष प्रमुख तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत की थी। वे विधान परिषद की 10 सीटों पर हुए मतदान के बाद देर रात को शिवसेना के बागी विधायकों को लेकर पालघर के रास्ते गुजरात के सूरत चले गए थे। बाद में शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के बागी विधायक गुवाहाटी गए थे। 30 जून 2022 को शिंदे ने भाजपा के विधायकों के समर्थन से राज्य में नई सरकार बनाई थी। अब शिंदे के बगावत के एक साल पूरे होने को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) ने कटाक्ष किया है। विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने तत्कालीन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने 21 जून को विश्व गद्दार दिवस मनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोश्यारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए संयुक्त राष्ट्र संघ से 21 जून को विश्व गद्दार दिवस घोषित करने की मांग करनी चाहिए। दानवे ने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे ने सरकार बनने के बाद खुद कहा था कि उनके बगावत का संज्ञान विश्वस्तर पर 33 देशों ने लिया है। इसलिए जनभावना का आदर करते हुए 21 जून को विश्व गद्दार दिवस मनाने के लिए पहल करना चाहिए। दानवे ने कहा कि 40 विधायकों ने गद्दारी करके शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को तोड़ने का पाप किया है। दानवे के इस बयान पर शिवसेना (शिंदे गुट) ने पलटवार किया है। शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय सिरसाट ने कहा कि हम लोग 20 जून को स्वाभिमान दिवस मनाएंगे। सिरसाट ने कहा कि गद्दारी उद्धव गुट ने की है क्योंकि उद्धव ने बालासाहेब के विचारों से दूरी बनाई है। हमारे लिए 20 जून स्वाभिमान दिन है क्योंकि हमने बालासाहेब के विचारों पर चलने का काम किया है।

Created On :   19 Jun 2023 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story