- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- वंदे मातरम पर सिर नहीं झुका सकते-...
वंदे मातरम पर सिर नहीं झुका सकते- अबू आसिम आजमी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी के वंदे मातरम नहीं बोलने के बयान पर विवाद हो गया। आजमी ने औरंगाबाद में मार्च महीने में हुई एक घटना के सिलसिले में बुधवार को विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान बोलते हुए कहा कि उनका मजहब उन्हें इस बात की इजाजत नहीं देता है कि वह किसी के सामने अपना सिर झुकाए। इसी को लेकर सत्ता पक्ष के विधायकों ने आजमी से वंदे मातरम बोलने को कहा। आजमी के इस बयान के बाद से विधानसभा में हंगामा मच गया। उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आजमी से कहा कि वंदे मातरम से देश के करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुईं हैं, उन्हें ठेस मत पहुंचाओ।
हम अपनी मां के सामने भी सिर नहीं झुकाते- आजमी
दरअसल आजमी ने औरंगाबाद में राम मंदिर के सामने 29 मार्च को इसी साल दो समुदायों के बीच हुई झड़प का हवाला देते हुए कहा कि एक पक्ष ने नारे लगाए थे कि देश मे रहना होगा तो वंदे मातरम कहना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा धर्म इसकी इजाजत नहीं देता है कि हम किसी के भी सामने सिर झुकाएं। हम अपनी मां के सामने भी सिर नहीं झुकाते, सिर्फ अल्लाह के सामने ही सिर झुकाते हैं। आजमी के इसी बयान पर भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और राकांपा के विधायक हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए और आजमी से वंदे मातरम कहने की मांग करने लगे। हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।
वंदे मातरम से देश के करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं - फडणवीस
सदन की कार्यवाही शुरु होते ही गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आजमी के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि ऐसा कौन सा धर्म कहता है कि अपनी मां के सामने सिर मत झुकाओ? फडणवीस ने कहा कि जब हम सदन की शुरुआत करते हैं तो वंदे मातरम बोलते हैं। फडणवीस ने आजमी से कहा कि वंदे मातरम से देश के करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुईं हैं लिहाज उन्हें ठेस मत पहुंचाओ। इस तरह के बयानों ने देश में तनाव होता है।
Created On :   19 July 2023 6:07 PM IST