- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पंजाब मेल के जनरल कोच में चाकू...
पंजाब मेल के जनरल कोच में चाकू दिखाकर यात्रियों से लूटपाट

डिजिटल डेस्क, कल्याण। भुसावल के पास शुक्रवार देर रात पंजाब मेल के जनरल कोच में तीन हथियारबंद बदमाश यात्रियों को चाकू दिखा कर लूटपाट करने के बाद भाग निकले। प्राप्त खबरों के मुताबिक, शुक्रवार देर रात डेढ़ बजे के करीब फिरोजपुर से मुंबई आ रही पंजाब मेल जैसे ही भुसावल आउटर पर रुकी, उसमें तीन हथियारबंद बदमाश जनरल कोच में चढ़ गए। बदमाशों ने चाकू दिखा कर सात यात्रियों से 10 हजार 53 रुपए लूट लिए। इनमें से पांच यात्री ललितपुर और दो यात्री झांसी एवं दतिया के बताए जा रहे हैं।
लूटपाट के शिकार हुए रामसिंह अहिरवार ने बताया कि पंजाब मेल ट्रेन भुसावल आउटर के पास गाड़ी खड़ी थी। उसी समय तीन बदमाश ट्रेन में चढ़ गए और जनरल कोच में एक-एक करके सात यात्रियों के साथ लूटपाट की। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने यात्रियों के साथ मारपीट की और चाकू दिखाकर धमकाया। यात्रियों ने इस घटना की सूचना ट्रेन में मौजूद आरपीएफ स्क्वॉड को दी। आरपीएफ स्क्वॉड यात्रियों को लेकर कल्याण लोहमार्ग थाना आई और घटना की जानकारी दी। लूट के शिकार हुए यात्रियों में रामसिंह अहिरवार, नीलेश कुमार, प्रभात कुमार ,मुलायम अहिरवार, रामबाबू अग्रवाल ललितपुर के तथा दो अन्य यात्री झांसी और दतिया के हैं।
ट्रेनों में साफ-सफाई का काम करते हैं यात्री
पंजाब मेल में लूटे गए यात्री ओबीएसएच कंपनी के अधीन ट्रेनों में साफ-सफाई का काम करते हैं। ओबीएसएच कंपनी का कार्यालय बांद्रा में है। यात्री प्रभात कुमार ने बताया कि हम सब ललितपुर से चढ़े थे और दादर उतरकर बांद्रा जाना था। हम लोग ओबीएसएच कंपनी के अधीन अहमदाबाद से दिल्ली और चेन्नई की गाड़ियों में साफ-सफाई का काम करते हैं।
मामला भुसावल हस्तांतरित किया
कल्याण जीआरपी के थानाध्यक्ष मुकेश ढगे ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है। यात्रियों का कल्याण के रुक्मणि बाई अस्पताल में मेडिकल कराया गया। मुकदमा दर्ज कर मामले को भुसावल पुलिस को हस्तांतरित कर दिया गया है।
Created On :   8 July 2023 7:38 PM IST