आदिवासी अभ्यर्थियों को परियोजना कार्यालय में मिलेगा निवासी प्रमाण पत्र

आदिवासी अभ्यर्थियों को परियोजना कार्यालय में मिलेगा निवासी प्रमाण पत्र
  • आदिवासी अभ्यर्थियों को परियोजना कार्यालय में मिलेगा निवासी प्रमाण पत्र
  • मंत्री विजय कुमार गावित ने दी जानकारी
  • शासनादेश भी जारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में अनुसूचित क्षेत्रों के विभिन्न 17 संवर्गों के सरलसेवा के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को अनुसूचित क्षेत्र (पेसा) निवासी प्रमाणपत्र अब आदिवासी विकास परियोजना कार्यालय में मिल सकेगा। शुक्रवार को राज्य सरकार के आदिवासी विकास विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। प्रदेश के आदिवासी विकास मंत्री विजय कुमार गावित ने बताया कि अनुसूचित क्षेत्रों के 17 संवर्गों के सरलसेवा के पदों को आदिवासियों के बीच से भरने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में राज्यपाल की ओर से 29 अगस्त 2019 को जारी अधिसूचना जारी की गई है। जिसके तहत अनुसूचित क्षेत्र (पेसा) के विभिन्न 17 संवर्गों के सरलसेवा के पदों को भरने की मंजूरी मिली है। इसके अनुसार राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के जिस गांवों में आदिवासियों की जनसंख्या 50 प्रतिशत से अधिक होगी, ऐसे सभी गांवों में आदिवासियों के बीच से 100 प्रतिशत पद भरा जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आदिवासी परियोजना कार्यालय से निवासी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।


Created On :   16 Jun 2023 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story