उद्धव ठाकरे ने लातूर और धाराशिव लोकसभा सीटों की समीक्षा की

उद्धव ठाकरे ने लातूर और धाराशिव लोकसभा सीटों की समीक्षा की

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव) ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत तो काफी पहले ही कर दीं थी। अब पार्टी ने उन लोकसभा सीटों पर तैयारी तेज कर दी है जो भाजपा के पास रही हैं। मंगलवार को शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लातूर और धाराशिव लोकसभा सीटों पर तैयारियों का जायजा लिया। लातूर और धाराशिव के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को जी जान से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्य में महाविकास आघाडी के तीनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सीटों का बंटवारा जल्द शुरू होने वाला है।

ठाकरे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में विधानसभा चुनाव भी होने हैं और महायुति सरकार का सफाया तय माना जा रहा है। ठाकरे ने कहा कि अगर आप नंदी बैल से यह पूछेंगे कि राज्य में भाजपा की सरकार आएगी तो वह भी इंकार कर देगा। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने गद्दारों से बदला लेने का फैसला कर लिया है और चुनाव में वह उनको घर का रास्ता दिखा देगी।

Created On :   11 Oct 2023 6:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story