भतीजे के धरने से नाराज हुए चाचा अजित पवार, भरी बरसात में धरने पर बैठे से विधायक रोहित पवार

भतीजे के धरने से नाराज हुए चाचा अजित पवार, भरी बरसात में धरने पर बैठे से विधायक रोहित पवार
  • भरी बरसात में धरने पर बैठे से विधायक रोहित पवार
  • भतीजे के धरने से नाराजगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के उपमुख्यमंत्री व राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने सोमवार को अपने भतीजे राकांपा विधायक रोहित पवार के विधानभवन परिसर में बारिश में भीगते हुए धरने पर बैठने से नाराज हो गए। रोहित पवार अहमदनगर जिले में स्थित अपने निर्वाचन क्षेत्र कर्जत जामखेड में औद्योगिक विकास निगम की मांग को लेकर विधान भवन परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने बारिश में धरने पर बैठे थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) विधायक अनिल देशमुख ने रोहित पवार के धरने का मुद्दा विधानसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि रोहित पवार अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक क्षेत्र की पहचान औद्योगिक विकास के लिए करने की मांग कर रहे हैं। देशमुख को जवाब देते हुए अजित पवार ने कहा कि रोहित पवार ने यह मांग उठाते हुए एक पत्र लिखा था जो राज्य सरकार के पास है। उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि सरकार ने एक जुलाई को पत्र का जवाब देते हुए कहा था कि सभी हितधारकों की एक बैठक बुलाई जाएगी और उचित निर्णय किया जाएगा। रोहित पवार को अपना धरना वापस ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब संबंधित मंत्री ने रोहित पवार के पत्र का उचित जवाब दे दिया है तब इस तरह धरना देना एक जनप्रतिनिधि के लिए अनुचित है। अजित पवार ने कहा कि विधानमंडल के मानसून सत्र का दूसरा सप्ताह आज (सोमवार) से शुरू हुआ है। विधान भवन में एक बैठक बुलाने के लिए अब भी पर्याप्त समय है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि जन प्रतिनिधि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा (विधान भवन परिसर में) के पास धरना-प्रदर्शन नहीं करेंगे। हालांकि रोहित पवार वहीं धरना दे रहे हैं। मैं उनसे धरना वापस लेने की अपील करूंगा। प्रदेश राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल और प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरीश महाजन ने रोहित पवार से मुलाकात की और मुद्दे पर चर्चा की जिसके बाद उन्होंने अपना धरना वापस ले लिया। अजित की बगावत के बाद से रोहित शरद पवार के साथ मजबूती से खड़े हैं।

Created On :   24 July 2023 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story