- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अजित पवार गुट की बैठक के अनजाने...
अजित पवार गुट की बैठक के अनजाने किस्से, बैठक में विधायक हुए थे शामिल
- बैठक के अनजाने किस्से
- अजित पवार गुट की हुई बैठक
- विधायक हुए थे शामिल
डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोमदत्त शर्मा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अजित गुट की बैठक में 32 विधायक पहुंचने का दावा किया गया। जो भी विधायक बैठक में पहुंचे सभी को मंच पर बैठने की जगह दी गई। लेकिन मंच पर बैठे ज्यादातर विधायकों के चेहरे पर पूरी बैठक के दौरान तनाव दिखाई दिया। छगन भुजबल और सुनील तटकरे के भाषण पर तो विधायक एक दूसरे की बगलें झांकते हुए नजर आए। पारनेर से राकांपा विधायक निलेश लंके मंच पर पहली पंक्ति में ही बैठे थे लेकिन बार-बार मोबाइल पर बात करते हुए दिखे।
अजित गुट के कार्यकर्ता शरद गुट की जानकारी लेते रहे
अजित पवार गुट की बैठक में शामिल होने के लिए उनके विधानसभा क्षेत्र बारामती के अलावा दूसरे जिलों से भी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे। शरद और अजित की बैठक में नेताओं के भाषण एक साथ ही चल रहे थे। अजित गुट के कार्यकर्ता शरद गुट की बैठक में चल रहे भाषणों की जानकारी मोबाइल के जरिए सुनते हुए दिखाई दिए। बारामती के राकांपा तालुका अध्यक्ष संभाजी होलकर वैसे तो अजित गुट को समर्थन देने के लिए पहुंचे थे लेकिन अपने सहयोगियों के साथ शरद पवार गुट की जानकारी इकट्ठा करते हुए दिखाई दिए।
नरहरि जिरवाल अचानक पहुंचे अजित गुट में
विधानसभा में उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल बीते दो दिनों से राकांपा नेताओं के संपर्क से बाहर थे लेकिन बुधवार को अचानक अजित पवार गुट की बैठक में पहुंच गए। बैठक के बाद नरहरी से जब अजित गुट को समर्थन देने का सवाल उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस समय ना तो मैं कुछ सुन रहा हूं और ना ही देख पा रहा हूं। गौरतलब है कि यह वही नरहरि जिरवाल हैं जिन्होंने महाविकास आघाडी की सरकार के दौरान शिंदे गुट के 16 विधायकों पर अयोग्यता की कार्रवाई की थी।
जब मंत्री को बुके देने पहुंचे लेकिन मंत्री ही हुईं गायब
अजित गुट की इस बैठक में विधायक और मंत्री अदिति तटकरे भी शामिल हुईं। अदिति को समर्थन देने के लिए उनके विधानसभा क्षेत्र रायगढ़ तला से उनके समर्थक भी फूल और बुके लेकर पहुंचे थे। लेकिन अदिति अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिले बगैर बैठक से निकल गईं। मंत्री के नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो फूल और बुके लेकर वह आए हैं उन्हें आपस में ही एक दूसरे को दे देंगे।
Created On :   5 July 2023 9:17 PM IST