शरद पवार के सामने नतमस्तक हुए भुजबल, बोले - हमें संभालिए भगवान

शरद पवार के सामने नतमस्तक हुए भुजबल, बोले - हमें संभालिए भगवान
  • विठ्ठला सांभाळून घे रे
  • शरद पवार के सामने नतमस्तक
  • नतमस्तक हुए भुजबल

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राकांपा में बगावत के बाद सरकार में शामिल होने वाले राकांपा नेताओं ने रविवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार से भेंट करने पहुंचे। इस दौरान शिंदे सरकार के खाद्य व आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल शरद पवार के सामने पहुंचते ही "विठ्ठला सांभाळून घे रे' (हमें संभालिए विठ्ठला (भगवान) कह कर उनका चरण स्पर्श किया। इसके सरकार में शामिल राकांपा कोटे के सभी नौ मंत्रियों ने शरद पवार का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। शरद पवार के साथ करीब एक घंटे तक चर्चा हुई। गौरतलब है कि राकांपा में बगावत के बाद शरद पवार ने सबसे ज्यादा नाराजगी भुजबल के प्रति ही जताई थी। पवार ने कहा था कि मुझ से भुजबल ने कहा कि मैं देख कर आता हूं कि वहां क्या चल रहा है और वहां जाकर खुद मंत्री पद की शपथ ले ली। भुजबल ने नाराज शरद पवार ने भुजबल के चुनाव क्षेत्र नाशिक जिले के येवला में बीते 8 जुलाई को जनसभा भी की थी।

Created On :   16 July 2023 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story