जब प्रदेश कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, पटोले ने पूछा - कौन-कौन छोड़ना चाहता है कांग्रेस

जब प्रदेश कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, पटोले ने पूछा - कौन-कौन छोड़ना चाहता है कांग्रेस
  • अब ज्यादा सीटों की डिमांड करेगी कांग्रेस : नाना पटोले
  • पंकजा मुंडे कांग्रेस में आती हैं तो हर कांग्रेसी करेगा स्वागत : पटोले
  • कोर कमेटी की बैठक में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोमदत्त शर्मा. प्रदेश कांग्रेस की गुरुवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण के अलावा दूसरे बड़े नेता भी मौजूद रहे। सूत्रों से पता चला है कि बैठक शुरु होते ही नाना पटोले ने बैठक में मौजूद नेताओं से सवाल किया कि पहले यह बताइए कि कौन-कौन नेता कांग्रेस छोड़ना चाहता है। नाना पटोले का यह सवाल सुनते ही बैठक में सन्नाटा छा गया। यह वाकया इसलिए हुआ क्योंकि पटोले को पिछले कई दिनों से सूचनाएं मिल रहीं थी कि कांग्रेस के 10 से ज्यादा विधायक कांग्रेस छोड़कर राज्य की शिंदे-फडणवीस-अजित सरकार में शामिल हो सकते हैं।

दरअसल प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में चल रहे मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम के बाद कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक गरवारे क्लब में बुलाई थी। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होनी थी लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के एक सवाल ने बैठक में मौजूद सभी नेताओं को चौंका दिया। सूत्रों का कहना है कि नाना पटोले को पिछले कुछ दिनों से पार्टी के बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने की खबरें मिल रहीं थी। यही कारण रहा कि उन्होंने कोर कमेटी की बैठक में पूछ लिया कि कौन-कौन कांग्रेस छोड़ना चाहता है। हालांकि कुछ देर बाद बैठक में दूसरे मुद्दों पर बातचीत शुरु हो गई।

अब ज्यादा सीटों की डिमांड करेगी कांग्रेस : नाना पटोले

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में हुई दो फाड़ के बाद शरद पवार गुट कमजोर होता हुआ दिख रहा है। यही कारण है कि कांग्रेस मौके पर चौका लगाने की फिराक में है। प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि वह आघाडी का दल होने के नाते शरद पवार के साथ खड़े हुए हैं। लेकिन शरद गुट के बड़े नेता अजित गुट के साथ चले गए हैं, इसलिए उनके पास बड़े नेताओं की कमी हो गई है। इसलिए आगामी महाविकास आघाडी की बैठक में कांग्रेस पहले से ज्यादा सीटों की मांग कर सकती है।

पंकजा मुंडे कांग्रेस में आती हैं तो हर कांग्रेसी करेगा स्वागत : पटोले

राजनीतिक गलियारों में गुरुवार को चर्चा रही कि भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की है। जब यह सवाल पटोले से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पंकजा मुंडे अगर कांग्रेस में आती हैं तो कांग्रेस का हर कार्यकर्ता उनका स्वागत करेगा। पटोले ने कहा कि उन्हें सोनिया और पंकजा की मुलाकात की कोई जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से पंकजा मुंडे की प्रदेश भाजपा नेतृत्व से अनबन की खबरें आ रही हैं, लेकिन इन खबरों पर कभी भी पंकजा मुंडे ने खुलकर नहीं बोला है।

Created On :   7 July 2023 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story