नाना पटोले की मौजूदगी में युवा कांग्रेसियों ने एक दूसरे पर बरसाई कुर्सियां

नाना पटोले की मौजूदगी में युवा कांग्रेसियों ने एक दूसरे पर बरसाई कुर्सियां
  • मुंबई की बैठक में हुआ हंगामा
  • कुणाल राउत को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग पर हंगामा
  • पटोले की मौजूदगी में युवा कांग्रेसियों ने एक दूसरे पर बरसाई कुर्सियां

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस मुख्यालय तिलकभवन में आयोजित युवा कांग्रेस की बैठक में पार्टी के दो गुट आपस में ही भिड़ गए और एक दूसरे पर लात घूंसों के साथ कुर्सियां भी बरसाई। भिड़ंत महाराष्ट्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल राऊत के समर्थकों और विरोधियों में हुई। हंगामा महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी श्रीनिवास की मौजूदगी में हुआ। दरअसल राऊत के कामकाज के तरीके से नाराज कई पदाधिकारी उन्हें हटाने की मांग कर रहे थे। शनिवार को बैठक के दौरान दोनों गुट एक दूसरे से भिड़ गए और जमकर हंगामा हुआ। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं। जब हंगामे के चलते पटोले और श्रीनिवास को वहां से मीडिया के बातचीत किए बिना ही चले जाना पड़ा। वहीं कांग्रेस अब इस मामले को युवाओं का उत्साह बताकर रफा करने की कोशिश कर रही है। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि कांग्रेस सभी जगहों पर जीत रही है। ऐसे में युवाओं का जोश चरम पर है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हम 150 और महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं इसलिए पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं में जोश है। हमारे युवा आपस में नहीं लड़ रहे बल्कि यह दिखा रहे हैं कि भाजपा से लड़ने के लिए उनमें कितनी ताकत है। दरअसल शनिवार दोपहर दो बजे हुई बैठक में कांग्रेस की आगे की रणनीति पर चर्चा होनी थी लेकिन कुछ पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री नितिन राउत के बेटे कुणाल राउत को महाराष्ट्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की।

भाई भतीजावाद में फंसी कांग्रेस-भाजपा

मारपीट की घटना पर भाजपा महासचिव विक्रांत पाटील ने कहा कि कांग्रेस में भाई भतीजावाद हावी है और पार्टी के स्थापित नेताओं के बच्चों को ही अवसर दिया जाता है। इसी मुद्दे पर पार्टी के लोग अपने नेताओं के आगे भिड़ गए। उन्होंने कहा कि वंशवाद और मारपीट की संस्कृति से कांग्रेस युवाओं को क्या संदेश देना चाहती है। राहुल गांधी को भारत जोड़ों के बजाय अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मन जोड़ने की कोशिश करनी चाहिए।

Created On :   18 Jun 2023 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story