Delhi News: मेक इन इंडिया की बातें महज भाषण तक : राहुल गांधी

मेक इन इंडिया की बातें महज भाषण तक : राहुल गांधी
  • बोले -आईफोन से लेकर टीवी तक के पुर्जे आते हैं विदेश से
  • हम सिर्फ असेंबल कर रहे असली मैन्युफैक्चरिंग नहीं हो रही

Delhi News लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब तक भारत उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं बनता, रोजगार, विकास और ‘मेक इन इंडिया’ की बातें सिर्फ भाषण ही रहेंगी।

राहुल गांधी ने शनिवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा, “ क्या आप जानते हैं कि भारत में बने ज्यादातर टीवी का 80 प्रतिशत हिस्सा चीन से आता है?” उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ के नाम पर हम सिर्फ असेंबल कर रहे हैं, असली मैन्युफैक्चरिंग नहीं हो रही। आईफोन से लेकर टीवी तक के पुर्जे विदेश से आते हैं, हम बस जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि छोटे उद्यमी निर्माण करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए न कोई नीति है और न ही उनको किसी तरह का सहयोग मिलता है।

भारी टैक्स और चुने हुए कॉरपोरेट्स के एकाधिकार ने देश के उद्योग को जकड़ रखा है। जब तक भारत उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं बनता, रोजगार, विकास और ‘मेक इन इंडिया’ की बातें सिर्फ भाषण रहेंगी। राहुल ने कहा कि इस दिशा में जमीनी बदलाव चाहिए ताकि भारत असेंबली लाइन से निकलकर असली मैन्युफैक्चरिंग पावर बने और चीन को बराबरी की टक्कर दे सके।


Created On :   19 July 2025 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story